ANNITHISWEEK.IN EPAPER
शमशरी महादेव में सात साल बाद महायज्ञ
आनी — आउटर सिराज क्षेत्र के आराध्य देवता शमशरी महादेव मंदिर में सात साल बाद महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा के आयोजन को अंतिम रूप दे दिया गया। बुधवार को आयोजन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। महायज्ञ प्रचार समिति के प्रभारी शिवराज शर्मा ने बताया कि देवता शमशरी महादेव मंदिर शमशर में महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा का आयोजन 25 मई से पांच जून तक होगा। महायज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा से 25 मई सोमवार को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। जलयात्रा में 1100 सुहागिन महिलाएं देवता रथ एवं हर गांव, हर क्षेत्र के देवलुओं के साथ शमशर से आनी मुख्यालय तक नंगे पांव जलयात्रा पूरी करेंगी। 26 मई मंगलवार से हर रोज प्रातः सात से दस बजे तक संस्कृत मूलपाठ होंगे। हर शाम भजन संध्या में आउटर सिराज क्षेत्र के हर पंचायत व गांव के कलाकार शामिल होंगे। शिवमहापुराण कथा हर दिन 12 बजे से सायं तीन बजे तक सुनाई जाएगी। भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक बृंदावन धाम मथुरा से आचार्य पंडित मनीष शंकर शास्री चतुर्वेद प्रवचन करेंगे। महायज्ञ एवं शिवमहापुरण कथा का समापन पांच जून गुरुवार को दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति के साथ होगा। मंदिर कमेटी ने 11 दिनों तक हर रोज दोपहर तीन बजे भंडारे का आयोजन की व्यवस्था बनाई है। बैठक में एसडीएम नीरज गुप्ता, डीएसपी सुनील नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एमडी अकेला, सेसराम आजाद, कारदार संतोष ठाकुर, कमेटी प्रधान कर्म चंद ठाकुर, सचिव मस्त राम ठाकुर, प्रबंधक श्यामगिर, मूलचंद, महायज्ञ प्रचार समिति के सह प्रभारी दविंद्र शर्मा, चमन शर्मा, प्रधान आत्मा राम ठाकुर, तुलाराम, दीवान चंद शर्मा, तिलक राज, मोती राम, लगन दास, यशपाल ठाकुर, जीवन प्रकाश आदि सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment