Wednesday, 17 December 2014

13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 450



आनी में आईआईआरडी द्धारा आयोजित 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 450 लोगों ने जानी दुग्ध उत्पादन की नबीनतम तकनीक
क्षेत्र के दुग्ध उत्पादको एंव किसानों को प्रशिक्षण दिया
मंगलवार को विधिवत समापन एसडीएम ने बाटंे प्रमाण पत्र
आनीः-आनी क्षेत्र सहित साथ लगते करसोग क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों व मिल्क सोसायटी के कार्यकर्ताओं के लिए एसडीएम सभागार आनी में मिल्क फैड द्धारा आईआईआरडी के सौजन्य से आयोजित तेरह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को विधिवत समापन हो गया।कार्यशाला में भिन्न भिन्न क्षेत्रों के आए लगभग 450 किसानों व सहकारी समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि समापन पर एसडीएम आनी नीरज गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर प्रशिक्षार्थियों से दुग्ध प्रवंधन को सही ढंग से निभाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वाहय सराज क्षेत्र को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि यहां के मेहनत लोग पशुपालन को बढावा देकर प्रदेश का 35 प्रतिशत दूध  अकेले अपने क्षेत्र में ही पैदा कर रहे हैं। एसडीम ने कहा कि दुग्ध उत्पादन ग्रामीण समाज की महिलाओं के लिए आय का एक अच्छा विकल्प है और सरकार भी इस दिशा में मिल्क फैड के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर उनका दूध उचित दामों पर खरीद रही है।उन्होंने लोगों से अच्छी नसल के पशुपालन  का आहवान किया ।कार्यशाला के समापन पर मिल्क फैड के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर जय चैहान ने उपस्थित प्रबन्ध समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यशाला में बढचढकर भाग लेने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वे प्रशिक्षण में लिए अनुभव को समिति के प्रवंधन में अपनाकर दुग्ध उत्पादकों के साथ सही तालमेल बनाएं और दुग्ध उत्पादन को बढावा दें।निदेशक जय चंद चैहान ने   बताया कि इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बीएमओ डाॅ. ज्ञान ठाकुर, पशु चिकित्सक डाॅ.देवेन्द्र पाॅल,बीडीओ हितेष आजाद,मिल्क चींलिंग प्लांट दतनगर के प्रवंधक आरके शर्मा,मीडीया की ओर से शिवराज शर्मा व छविन्द्र शर्मा तथा प्रकाश जोशी ने उपस्थित     प्रशिक्षणार्थियों को दुग्ध प्रवंधन व दुग्ध उत्पादन से सम्बन्धित महत्पूर्ण जानकारी प्रदान की और पश रोंगों के उपचार के उपाय भी बताए। कार्यशाला के समापन पर मुख्यातिथि एसडीएम आनी नीरज गुप्ता ने प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे।  इस मौके पर उनके साथ निदेशक जयचंद चैहान,कमलेश ठाकुर,प्रकाश जोशी,लालसिंह ठाकुर,प्रेम सिंह,प्रमोद कुमार,सत्या नंद,विजय कुमार ,योगराज,महेन्द्र,प्रकाश चंद व परसराम तथा राजकुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment