Monday, 29 December 2014

छह महीने से प्यासे मिउन के ग्रामीण

छह महीने से प्यासे मिउन के ग्रामीण

आनी —  आनी का दूरदराज पंचायत टकरासी के गांव मिउन में छह महीनों से पीने का पानी की समस्या से गांववासी हर रोज परेशानी झेल रहे हैं। गांव मिउन के निवासी भूषण, रूपदासी, कलावती, अनिता, प्रकाश, टिकमराम ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई पिछले छह महीनों से सुचारू रूप से नहीं आ रही है, जिससे गांववासियों को हर रोज भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस बारे में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को भी लिखित शिकायत की गई थी, परंतु इस बारे में विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में रोष पनप गया है, इस माह में पानी की समस्या बढ़ गई है। क्योकि राजकिय प्राथमिक पाठशाला कलांगी में पीने के पानी को स्टोर टैंक बनाया गया है जो कि खराब व टूटा हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि स्कूल के टैंक को ठीक किया जाए।  इस बारे में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग आनी के एसडीओ सेसराम आजाद ने कहा कि गांववासी मिउन के लोगों की शिकायत मिली है कि गांव व स्कूल में पानी के टैंक को ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं और गांव के लिए पीने के पानी को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment