Wednesday, 17 December 2014

आनी की पंचायत समिति ने विकास के लिए 25 लाख का बजट पारित किया


आनी की पंचायत समिति ने विकास के लिए 25 लाख का बजट पारित किया
भावी योजनाओं के लिए डाला बजट
आनीः- पंचायत समिति आनी की त्रैमासिक बैठक समिति सभागार आनी में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्षा अन्नु ठाकुर ने की। बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष यज्ञदत्त ठाकुर, सहायक आयुक्त हितेष आजाद, जिला परिषद सदस्य तेजराम कश्यप,नायब तहसीलदार जगदीश चंद,बीएमओ डाॅ.ज्ञान ठाकुर,डाॅ कबीर,सहायक अभियंता एनएच सुधीर गुप्ता,एसडीओ लोनिवि पवन राणा,एसडीअे विद्युत विजय ठाकुर, एसडीओ आईपीएच सेसराम आजाद,पंचायत निरिक्षक सोहन लाल वर्मा ,जेई केहर सिंह,अश्विनी शर्मा,बीसी गौतम,पंचायत समिति सदस्य सतपाल ठाकुर,तारा देवी,गीता देवी,शारदा देवी,आशा देवी,संजय कुमार,सूरमा देवी,नीना देवी,के अलावा प्रधान मंगत राम,चंदा देवी सहित अन्य कई विभागाध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।  बैठक में पिछले आय व्यय की पुष्टि की गई ।बैठक में कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आनी हितेष आजाद ने बताया कि बैठक में आनी क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई और यहां की विजली,पानी,शिक्षा,सडक,परिवहन,व स्वास्थ्य से सम्बन्धित मसलों पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वाधिक तौर एनएच 305 की खस्ताहाल सडक का मुददा गर्माया रहा है,जिसमें सदन में उपस्थित सदस्यों ने नाराजगी जताई की कि एनएच 305 की बदहाली के कारण हाल ही में कारशा के समीप 15 दिन में दो सडक हादसे हुए हैं,जिसमें तीन लोगों की जाने गई हैं,वहीं सडक पर जगह जगह खडडे होने,पैराफिट  न होने व कै्रश बैरियर न होने से वाहन चालकों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड रहा है। इस पर प्राधीकरण के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने सदन को आश्वास्त किया सडक की दशा को जल्द सुधारा जाएगा और कारशा के समीप सावधानी बोर्ड दो दिन के भीतर लगा दिए जाएगा।बैठक में आनी से शिगार सडक को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लाने,च्वाई दलाश सडक को द्रुरस्त करने,आनी अस्पताल परिसर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बंद पडी सरकारी दवाओं की उचित मूल्य की दुकान को जल्द खोलने,विजली की लाईनों को ठीक करने,पेयजल लाइनों को द्रुरस्त करने,शिमला सोईधार बस को बर्फवारी के दृष्टिगत बाया नगाली कैंची चलाने,निर्माणाधीन रूना जुंडवा सडक मार्ग को गति प्रदान करने,पेयजल योजना सीरीगढ से आनी,जावन,नम्होंग व तलूणा आदि क्षेत्रों की जनता को लाभान्वित करना,रोपा के गांव भरेस,छलाच,श्रिल्ही,शा और कोढधार में व्याप्त पेयजल की किल्लत का समाधान करने,दुर्गम क्षेत्र डीम में विद्युत की लो-बोल्टेज की समस्या को सुधारने,नगान से आनी सडक की मुरम्मत करने,गंदे पानी की निकासी करने,ग्राम पंचायत लझेरी के गांव डीम में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने,डिगींधार व बैहना पंचायत के गांवों को सोलर लाईटस से जोडने,आनी में सब्जी मंडी खोलने,ग्रामीण भण्डार का निर्माण जल्द करने,क्षेत्र के लोगों को कृषि व बागवानी योजनाओं से लाभान्वित करने,गुगरा से जाओं सडक को पक्का करने बारे,लूहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सही स्थान पर खोलने सहित अन्य कई मुददों पर बहस हुई,जिन्हें सम्बन्धित विभागाध्यक्षों ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।बैठक में वर्ष 2014-15 की कार्य योजना का बजट भी डाला गया।  

आनी में बर्फवारी के चलते 9 वीं कक्षा की बार्षिक परिक्षाओं में फेरबदल
आनीः-आनी क्षेत्र में इन दिनों चल रही शीतकालीन बार्षिक परिक्षाओं के मददेनजर पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते 9वीं कक्षा के तीन पेपरों की तिथियों में फेरबदल किया गया है। आनी स्थित जमा दो विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराम ठाकुर ने बताया कि नवीं कक्षा 16 दिसम्बर को होने बाली कला विषय की परीक्षा अब 20 दिसम्बर ,17 दिसम्बर को सांईस विषय की परीक्षा 22 दिसम्बर तथा 15 दिसम्बर की परीक्षा 23 दिसम्बर को ली जाएगी।
आनी जमा दो विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर  शुरू
आनीः-आनी जमा दो विद्यालय में एनएसएस छात्रों के लिए सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य शिवराम ठाकुर ने किया एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी पूर्ण शर्मा ने बताया  िकइस शिविर में जमा एक व जमा दो के 50 छात्र व छात्राएं भाग लें रही है ।जिन्हें एक सप्ताह में विभिन्न विधाओं की जानकारी दी जाएगी ।पूर्ण शर्मा ने बताया  िकइस दौरान छात्र व छात्राएं रास्तों,नालियों,जलस्रोतों व जल भण्डारण टैंकों की साफ सफाई करंेगे और सास्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगी।शिविर में योगाभ्यास भी करवाया जाएगा। एनएसएस के शिविर में शामिल छात्र छात्राऔं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि देश का भविष्य छात्र है जिन्हें समाज व देश के लिए कार्य करना चाहिए हर छात्र तन मन से स्वस्थ होना चाहिए छात्रों ने स्कूल व आसपास की सफाई भी की। 

No comments:

Post a Comment