Wednesday, 3 December 2014

आनी की ताजा खबरें आपके मोबाईल पर

आनी की ताजा खबरें आपके मोबाईल पर
राजकिय प्राथमिक एंव उच्च विद्यालय तेशन में बच्चों को मिड डे मिल बन्द महीनों से नंही मिल रही राशन एसएमसी ने भेजी मुख्यमन्त्रंी को लिखित शिकायत
चार महीनो से नंही मिला राशन
आनी  लुहरी के साथ गांव तेशन में स्थित राजकिय प्राथमिक पाठशाला के स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूल में छात्र छात्राऔं को मिड डे मिल नंही मिल पा रहा है। राजकिय प्राथमिक पाठशाला तेशन में 70 ग्रामीण बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिन्हें हर रोज सरकार द्वारा दिए जाने वाला दोपहर का भोजन ंनही दिया जा रहा है। जिससे बच्चे भूखे ही काम चला रहे है। एसएमसी प्राईमरी के प्रधान अनुज शर्मा व मिडल समिति के प्रधान क्रान्तीलाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से चावल राशन नंही मिल रहा है स्कूल प्रबन्धन समिति ने कुछ महीने दुकानों से उद्यार राशन लिया है क्युंकि जिस डिपु से स्कूल को राशन दिया जाता है वह राशन डिपु में उपलब्ध नंही है। जिस कारण स्कूल के बच्चों को चावल नंही मिल पा रहा है। इस बारे में एसएमसी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कुमारसैन से भी बात की थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नंही हो पाई है। अब हर दिन बिना राशन के ही काम चल रहा है। स्कूल प्रबन्धन समिति ने प्रदेश के मुख्यमन्त्रंी वीरभ्रदसिहं से मांग की है कि स्कूल के बच्चे बिना मिड डे मिल के ही गुजारा कर रहे है स्कूल के बच्चों को राशन देने के प्रबन्ध किए जाए। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कुमारसैन उद्वम वर्मा ने बताया कि तेशन स्कूल को पिछले 4 महीनोे से डिपु होल्डर ने चावल नंही दिए है जिस पर डिपु होल्डर को लिखित नोटिस भेजा गया है। राशन वितरक को शीघ्र राशन जारी करने के आदेश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment