ज्यादा किराया देकर पहुंच रहे कुल्लू
आनी — आनी 15 दिनों से भारी बर्फबारी से जिला मुख्यालय कुल्लू जाने वाला मुख्य मार्ग एनएच305 सड़क यातायात के लिए बंद है, जिसे विभाग ने जलोड़ी पास तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, परंतु आनी मुख्यालय से बसे नहीं चल पाई हैं, जिस कारण रविवार को कुल्लू जाने वाले यात्रियों ने महंगी टैक्सी करके जलोड़ी पास तक का सफर पूरा किया। कुल्लू जाने वाले यात्री सीताराम कौशल, गोकलचंद, किशोरीलाल, दलीप कुमार ने बताया कि आनी मुख्यालय से जलोडी पास के लिए बसें न चलने की वजह से यात्रियों को मजबूरण ज्यादा किराया देकर टैक्सियों में जाना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि जलोड़ी पास से पैदल चलकर और फिर से महंगी टैक्सी से बंजार व कुल्लू तक का सफर करना पड़ा है। इस तरह से आउटर सिराज क्षेत्र की जनता को जिला मुख्यालय जाने के लिए टैक्सियों में जाना पड़ रहा है। आउटर सिराज सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रभारी यशर्वधन शर्मा,मंगतराम ने सरकार से मांग की है कि आनी से जलोड़ी पास तक प्रात 10 बजे बस चलाई जाए, ताकि जनता को कुल्लू आने जाने में सुविधा मिल सके। इस बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम अड्डा प्रभारी टीसी वर्मा ने बताया कि बसों की कमी है, जिस कारण बसे जलोड़ी पास तक नहीं भेजी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि कुल्लू बस डिपो इस रूट पर बसे चला सकता है, इसलिए कुल्लू निगम अधिकारी से मांग की जाएगी। एनएच305 आनी कार्यलय के अधिकारी डीएस सिंह ने कहा कि विभाग ने जलोड़ी पास तक बस योग्य सड़क बहाल कर दी है, बसें चलाना निगम का काम है
No comments:
Post a Comment