Wednesday, 3 December 2014

85 देवी देवताओं के पवित्र एंव पूजास्थल


85 देवी देवताओं के पवित्र एंव पूजास्थल पर ध्वजा लगा किया देवपंरपरा का प्रचार
सेवानिर्वत समाजसेवी सबसे उचंी चोटी पर ध्वजारोहण कर लौटा
आनी भारतीय सेना से सेवार्निवृत 75 वर्षीय आदरूराम ने पत्रकार वार्ता में बताया उन्होनें ने भारतीय सेना में काम किया है इसके बाद वन भिाग हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सेवाऐं दी है। आदरूराम वचपन से ही देश व धार्मिक देवी देवताऔं के प्रति आस्था रखते है सेवानिवृत समाजसेवी आदरूराम ने आनी क्षेत्र की सबसे उचंी चोटी बुच्छैरचूड,काली जोगणी,देवी माता पछला देहुरी,शमशरी महादेव,जोगेश्वर महादेव,सराजपाल देवता,सहित 85 पवित्र स्थलों पर एक एक 20 फुट लम्बी ध्वजा लगाने का कार्य श्ुारू किया ह ैअब तक कुल 85 देवचिन्ह ध्वज लगाऐ जा चुके है उन्होनें कहा कि 112 ध्वजें लगाई जाएगी। उन्होनें अपने जीवन में प्रण लिया हुआ है कि आनी क्षेत्र की सभी उंची चोटी व देवस्थलों पर ध्वज फहराऐगें जिससे देवी देवताओं के प्रति हमारी आस्था बनी रहेगी। मंगलवार को आदरूराम ने आनी मुख्यालय में स्थित दुर्गा माता मन्दिर कोर्टरोड व सराजपाल रानी बेहडा में देवध्वज लगाया आनी क्षेत्र की धार्मिक एंव सामजिक संगठनों मन्दिर कमेटी व भारतस्वाभिमान,हिम संस्कृति,देवभुमि विकास परिषद,कारदार संघ ने आदरूराम की अनोखी आस्था व पहल का स्वागत किया है।
चुनाव 10 दिसम्बर को
आनी खण्ड की 32 ग्रंाम पंचायतों में कार्यरत युवक मण्डलों की एक विशेष बैठक आनी मुख्यालय में 10 दिसम्बर को होगी युवामण्डल संगठन के संचालक तिलकराज शर्मा ने बताया कि सामजिक क्षेत्र में विभिन्न योजनाऔं का प्रचार प्रसार विकास करने में युवक मण्डलों का अहम योगदान है। शर्मा ने कहा कि युवा मण्डल संगठन में खण्ड की हर पंचायत से सदस्य काम कर रहे है मण्डल में 60 युवा समाजिक कार्य में जुटे है। युवा मण्डल के अध्यक्ष पद व पुरी कार्यकारणी के सदस्यों के लिए चुनाव 10 दिसम्बर को होगा जिसके लिए आनी खण्ड की सभी पंचायतों में कार्यरत युवक मण्डलों के प्रधानों व सदस्यों के आमंित्रत किया गया है सभी चुनाव बैठक में अनिवार्य शामिल हो।
मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाएगा।
आनी बाल क्लयाण कमेटी कुल्लू के सदस्य धनीराम ठाकुर ने जानकारी दी की आनी मुख्यालय में खण्डस्तरीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मेला मैदान में धुमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें खण्ड में कार्यरत आगंनवाडी कार्यकर्ता,महिला मण्डल,युवामण्डल,समाजसेवी संगठन,धार्मिक एंव सांस्कृतिक संगठनों के सैकडों लोग शामिल होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम आनी नीरज गुप्ता करेगें।

No comments:

Post a Comment