epaper annithisweek.in
लोक अदालत में निपटाए 356 केस
आनी — राष्ट्रीय लोक अदालत के मोके पर शनिवार को उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आनी निशांत वर्मा ने लोक अदालत में कुल 422 मामले सुनवाई के लिए आए, जिनमें से 356 का मोके पर ही निपटारा कर दिया गया। पति-पत्नी से संबंधित आए पांच मामलों में चार का निपटारा आपसी समझौता करवा कर कर दिया गया, जबकि एक मामले में सहमति नहीं बन पाई। वहीं खनन माफिया से संबंधित कुल 57 मामलों में 53 मामलों का निपटारा लोक अदालत में हुआ। खनन माफिया पर एक लाख आठ हजार रुपए जुर्माना ठोका गया, जबकि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना के कुल 251 माले आए थे और सभी लोक अदालत में निपटा दिए गए। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से कुल 9550 रुपए जुर्माना वसूला गया। उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आनी निशांत वर्मा ने कहा कि इससे न केवल वादियों के समय, पैसों और ऊर्जा की बचत होगी
No comments:
Post a Comment