Monday, 29 December 2014

anni news dec 29

प्राथमिक स्कूलों ने मनाया क्लस्टर लेवल का समारोह
सात स्कूलों के 77 बच्चे किए सम्मानित

आनी  आनी खंड के च्वाई में सात स्कूलों का क्लस्टर स्तर का वार्षिक उत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को धूमधाम मनाया गया। इसमें मुख्यातिथि ने सात प्राथमिक स्कूल च्वाई, ठोगी, धोगी, गाड़, पनखड़, डूगा, बिश्लानी के 77 बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में आनी विस क्षेत्र के विधायक खूब राम आनंद बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए।
उन्होंने च्वाई स्कूल में सीआरसी कमरे और लड़कियों के लिए अलग शौचालय निर्माण का घोषणा की। ठोगी स्कूल में कीचन शेड की मरम्मत, गाड स्कूल भवन की मरम्मत, पनखड़ और डूगा स्कूल की चारदीवारी देने की घोषणा और धोगी स्कूल के कमरों की मरम्मत करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व च्वाई स्कूल के सीएचटी नरेश कुमार ने स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। वहीं सात स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। बच्चों ने हिमाचल की सैर, स्त्री शिक्षा के बारे में एकांकी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान च्वाई के प्रधान आत्माराम, बखनाओं की प्रधान शांति देवी, कृष्णलाल, संजीव सूद, रविंद्र, वीना, कांता और रीना आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment