Sunday, 7 December 2014

दुग्ध उत्पादको को प्रशिक्षण शिविर

epaper  annithisweek.in
आनी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादको को प्रशिक्षण शिविर में दी जा रही विभागीय जानकारी
आनी हिमाचल प्रदेश दुग्ध्य प्रसंग के तत्वाधान में एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान शिमला द्वारा आनी व करसेाग क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों सभा समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले चरण में 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक करसेाग छतरी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादको एंव सभा समितियों के सदस्य को दुग्ध उत्पादन बढाने एंव दुधारू पशुओं के रखरखाव बारे प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के परियोजना समनवयक कमलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश दुग्ध उत्पादन प्रबन्धन समिति के सदस्यों को सहकारिता विषय पर जानकारी दी गई है। उन्होने ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर का पहला चरण पुरा हो चुका है जिसका विधिवत समापन सहायक आयुक्त एंव खण्ड विकास अधिकारी हितेष आजाद ने किया बीडीओ ने सम्बोधन में कहा कि आनी व करसेाग क्षेत्र दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे है।इसलिए दुग्ध उत्पादको को इस योजना द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। हर ग्रामीण अपर्नी आिथकी सुधार सकते है। पहले चरण के प्रशिक्षण पुरा करने वाले दुग्ध उत्पादको को प्रमाण पत्र बाटें गए। इस शिविर में करसेाग छतरी क्षेत्र की महिलाऐं अधिक संख्या में शामिल हुई जिसमें चम्पादेवी,जयावन्ती,इन्द्रदेवी,रजंनादेवी,प्रभा कुमारी,सोमकृष्ण,प्रदीप कुमार,केवलराम,प्रताप चन्द,गोपालसिहं,मेधसिहं,जियालाल आदि सदस्य शामिल थे। रविवार को प्रशिक्षण का दूसरा चरण श्ुारू हुआ जिसमें आनी दलाश,कण्डागई,जाबन खेत्र के दुग्ध उत्पादक एंव सभा समितियों क ेसदसय शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसघ शिमला के निदेशक मण्डल के सदस्य जयचन्द चैहान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पहला चरण 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक पुरा कर लिया गया है दूसरा चरण 7 दिसम्बर से 9 दिसमबर तक होगा 10 दिसमबर से 12 दिसम्बर तक अमरबाग नमहेाग,बराण्डी,वारवी,थरोग गलोग ढैर गांवो के दुग्ध उत्पादक समिति सदसय प्रशिक्षण षिविर में शामिल हेागें 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक हिमरी खणी,घोरला,जलोडी चमारला,डमाह के सदस्यों को प्रक्षिशण दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment