Wednesday, 10 December 2014

सोशल मीडिया से युवाओं को जोड़ने का आह्वान

आनी क्षेत्र में कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगी युकां
बैठक में सोशल मीडिया से युवाओं को जोड़ने का आह्वान
annithisweek.in ब्यूरो
आनी(कुल्लू)। मंगलवार को निरमंड के जाओं में युवा कांग्रेस आनी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युकां अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने की। बैठक में प्रदेश सचिव एवं आनी विस क्षेत्र के प्रभारी यशवंत किल्टा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में युकां को मजबूत बनाने में रणनीति बनाई गई जिसमें आनी विस क्षेत्र के 130 बूथों को 26 जोनों में विभाजित किया गया। सभी जोनों में युकां के एक-एक प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी जो अपने-अपने प्रत्येक बूथों को नए सदस्यों और कार्यकर्ताओं को जोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे।
युकां अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने सभी युकां कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक युकां कार्यकर्ता सोशल मीडिया से जुडे़ ताकि सोशल मीडिया में भी सभी गतिविधियों से युवक रूबरू हो सकें। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को कार्यकारिणी के समक्ष रखा और प्रदेश सरकार से इन विकास कार्यों को गति प्रदान करने का आग्रह किया जिसमें जाओं से ओढ़ीधार चार किमी सड़क के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग और निरमंड खंड की चायल और डीम पंचायत की करीब 3500 आबादी को सरकारी बस सेवा प्रदान करने की मांग उठाई गई।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निकलने के 11 साल बाद भी यहां के ठारला को सरकारी बस सेवा से नहीं जोड़ा गया है, जिसकी कार्यकर्ताओं ने सरकार से जोरदार मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बैठक के उपरांत हिप्र. युकां द्वारा चलाया जा रहा देवभूमि स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत देवी माता चलासनी जाओं मंदिर के प्रांगण के आसपास साफ -सफ ाई कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर युकां उपाध्यक्ष कांत कृष्ण, पूर्व उपाध्यक्ष लोकराज ठाकुर, टेलूराम, नंतराम, महंत, दीपक नेगी, सुरजीत, रमेश, डाबेराम, लग्नदास, गोविंद, घनश्याम, सर्वदयाल, ओमप्रकाश, गोबर्धन, मोहरसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment