युवा सांसद प्रतियोगिता में कोठी की दिक्षु प्रथम
annithisweek.in
आनी (कुल्लू)। कांगडा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैप में आयोजित राज्य स्तर की युवा सांसद प्रतियोगिता में आनी खंड की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। अब इस स्कूल के प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
कोठी स्कूल की छात्रा प्रदेश का नेतृत्व कर देश स्तर में 26 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता में दम दिखाएंगी। कोठी स्कूल के प्रभारी अध्यापक डा. चमन, पोविंद्र, चौहान और यशपाल ने बताया कि प्रतियोगिता के समय वे अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि कोठी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में विकास खंड आनी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 11 जिलों से टीमें आई थी। युवा संसद टीम में विपक्ष की नेत्री रही कुमारी दिक्षु को सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद के पुरस्कार से नवाजा गया। इसमें छात्रा अनीता ने प्रधानमंत्री, अजय कुमार ने होम मिनिस्टर, अंकिता ने स्पीकर का किरदार निभाया। प्रतियोगिता में महिला विधेयक दो तिहाई बहुमत से पारित किया। इसके अलावा सीमर सुरक्षा पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव, बोर्डर एरिया का विकास प्रस्ताव लाया गया। कोठी स्कूल के बेहतरीन प्रदर्शन से आनी क्षेत्र में खुशी की लहर है।
प्रदेश स्तर पर रोशन किया स्कूल का नाम
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित
बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर क्षेत्र मंे खुशी की लहर
No comments:
Post a Comment