बहन की खातिर तेंदुए से भिड़ी युवती
आनी — जिला
कुल्लू के आनी खंड में लुहरी आनी सड़क पर निमला नाला के पास गुरुवार को घास
लेने गई युवतियों तेंदुआ झपट पड़ा। मगर बड़ी बहन ने छोटी को बचाने के लिए
तेंदुए से जान की बाजी लड़ा दी। आखिर शोर सुनकर जब ग्रामीण पहुंचे तब तक
युवती ने अपनी छोटी बहन को तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया था। फिलहाल घायल
युवती आनी अस्पताल में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रातः आठ
बजे तलूणा पंचायत के स्वीण गांव की अल्पसंख्यक समुदाय की दो युवतियां अपने
मवेशियों को घास लेने के लिए नजदीकी निमला नाला में गई थीं। इसी बीच प्रातः
करीब साढे़ आठ बजे घास काटते समय तेंदुए ने नजीरा (16) अचानक हमला बोला और
उसकी टांगों को बुरी तरह से जख्मी कर डाला। नजीरा के चीखने चिल्लाने पर
दूसरी ओर घास काट रही उसकी बहन गफूरा ने ज्यों ही उसकी ओर नजर घुमाई तो
देखा कि तेंदुआ ने उसकी छोटी बहन पर हमला बोल दिया है, गफूरा ने बिना कुछ
और सोचे तेंदुआ पर फौरन पत्थर मारे और चिल्लाकर लोगों को सहायता के लिए
बुलाया, तभी तेंदुआ युवती को जख्मी कर भाग खड़ा हुआ। गफूरा ने अपनी छोटी
बहन नजीरा को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाकर बहादुरी का परिचय दिया। नजीरा ने
अपने परिजनों को बुलाकर जख्मी नजीरा को फौरन आनी अस्पताल पहुंचाकर दाखिल
किया,जहां ने चिकित्सकों ने उपचार किया। अस्पताल के चिकित्सक डा. सुशील ने
बताया कि तेंदुआ के हमले से जख्मी हुई युवती की दोनों टांगों में गहरे जख्म
किए हैं,जिनका उपचार कर उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। उधर, इस बारे
में वनमंडलाधिकारी लुहरी आरके भल्ला ने बताया कि आदमखोर जानवरों को पकड़ने
के लिए विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हुए हैं। गुरुवार को निमला नाला
के पास तेंदुआ के हमले से जख्मी युवती को उचित सहायता दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment