आंगनवाडी वर्कर और हैल्पर को सेवानिर्वति पर मिले 2 लाख
आनी खण्ड की ग्रंाम पंचायत च्वाई में एक विशेष कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें आनी खण्ड में कार्यरत आगंनवाडी वर्कर और हैल्पर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनी खण्ड आगंनवाडी वर्करज एंव हैल्परज यूनियन की प्रधान निर्मला शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगंनवाडी केन्द्रों में 20 हजार महिलाऐं कार्यरत है। आंगनवाडी र्वकरज व हैल्परज गांव में छोटे बच्चों से लेकर ग्रामीण महिलाऔं की सेवा करती है सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न सर्वेक्षण आदि जागरूकता कार्यक्रम में आगंनवाडी वर्करज अहम भूमिका निभाती आई है। पुरी जिन्दगी आंगनवाडी में काम करने पर और सेवानिर्वृति पर सरकार कोई भी सहायता या प्रोविडैण्डं फण्ड नंही देती है। जिससे सेवानिर्वत होने वाली बुढी महिलाऐं अपना जीवन सही ढंग से व्यतीत नही कर पाती है। इसलिए आगंनवाडी वर्करज एंव हैल्परज यूनियन आनी ने सरकार से मांग की है कि सेवानिर्वत होने वाली सभी आंगनवाडी वर्करज को दो लाख और हैल्परज को एक लाख दिए जाए। आंगनवाडी वर्करज का एक विशेष कार्यक्रम च्वाई गांव में मनाया गया इस समारोह में च्वाई के धोगी गांव में कार्यरत आगंनवाडी हैल्पर लीलादेवी को सेवानिर्वत होने पर एकत्र हुई थी। आगंनवाडी वर्करज ने ढोन नगाडे बजाकर भव्य नाटी का आयेाज किया गया। यूनियन ने लीलादेवी को 30 हजार नगद व स्मृति विन्हं भेटं किया है। इस कार्यक्रम में सचिव सरोजनी चैहान,मीना ठाकुर,चमन शर्मा,यशपाल ठाकुर,रिकुं,पार्वती देवी,सीमादेवी,रजुदेवी,आदि सदस्य शामिल हुई।
आनी खण्ड की ग्रंाम पंचायत च्वाई में एक विशेष कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें आनी खण्ड में कार्यरत आगंनवाडी वर्कर और हैल्पर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनी खण्ड आगंनवाडी वर्करज एंव हैल्परज यूनियन की प्रधान निर्मला शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगंनवाडी केन्द्रों में 20 हजार महिलाऐं कार्यरत है। आंगनवाडी र्वकरज व हैल्परज गांव में छोटे बच्चों से लेकर ग्रामीण महिलाऔं की सेवा करती है सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न सर्वेक्षण आदि जागरूकता कार्यक्रम में आगंनवाडी वर्करज अहम भूमिका निभाती आई है। पुरी जिन्दगी आंगनवाडी में काम करने पर और सेवानिर्वृति पर सरकार कोई भी सहायता या प्रोविडैण्डं फण्ड नंही देती है। जिससे सेवानिर्वत होने वाली बुढी महिलाऐं अपना जीवन सही ढंग से व्यतीत नही कर पाती है। इसलिए आगंनवाडी वर्करज एंव हैल्परज यूनियन आनी ने सरकार से मांग की है कि सेवानिर्वत होने वाली सभी आंगनवाडी वर्करज को दो लाख और हैल्परज को एक लाख दिए जाए। आंगनवाडी वर्करज का एक विशेष कार्यक्रम च्वाई गांव में मनाया गया इस समारोह में च्वाई के धोगी गांव में कार्यरत आगंनवाडी हैल्पर लीलादेवी को सेवानिर्वत होने पर एकत्र हुई थी। आगंनवाडी वर्करज ने ढोन नगाडे बजाकर भव्य नाटी का आयेाज किया गया। यूनियन ने लीलादेवी को 30 हजार नगद व स्मृति विन्हं भेटं किया है। इस कार्यक्रम में सचिव सरोजनी चैहान,मीना ठाकुर,चमन शर्मा,यशपाल ठाकुर,रिकुं,पार्वती देवी,सीमादेवी,रजुदेवी,आदि सदस्य शामिल हुई।
No comments:
Post a Comment