AnniThisWeek.blogspot.in
युवा वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों की तकदीर
शिमला — लोकसभा चुनावों में इस बार हिमाचल में प्रत्याशियों की किस्मत युवा वोटरों के हाथ होगी। प्रदेश में युवा वोटरों की संख्या की कुल मतदाताओं की 46 फीसदी आंकी गई है, जबकि 62133 युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। इनका आयु वर्ग 18 से 19 का है। युवा वोटरों की फेहरिस्त में 18 से 19 आयु वर्ग कुल आबादी का 0.87 फीसदी प्रतिनिधित्व करता है। इस वर्ग के 1.27 फीसदी लोग पंजीकृत मतदाता हैं। 20 से 29 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1022690 है, जो कुल वोटरों की संख्या का 14.33 प्रतिशत है। 30 से 39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा 1160638 वोटर हैं, इनकी पंजीकृत मतदाता प्रतिशतता 23.70 है। 40 से 49 आयु वर्ग में 1006835 मतलब 20.56 वोटर हैं। 50 से 59 आयु वर्ग में वोटरों की संख्या 686179 है, इनकी प्रतिशतता 14.01 बनती है। 60 से 69 में 426678 लोग हैं, जिनमें पंजीकृत मतदाताओं की प्रतिशतता 8.71 है। 70 से 79 आयु वर्ग में 219731 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं का 4.49 प्रतिशत है। 80 प्लस वर्ग में प्रदेश में 89303 मतदाता हैं, जो पंजीकृत मतदाताओं के 1.82 प्रतिशत हैं। प्रदेश में 100 आयु वर्ग या इससे ऊपर के लोगों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। इस आयु वर्ग में 3519 मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में 2441162 पुरुष व 2298882 महिला वोटर हैं, जबकि सर्विस वोटरों की संख्या 65857 है। सामान्य मतदाताओं की फेहरिस्त में 2390117 मतदाता पुरुष हैं, जबकि 2284070 महिला। इनकी कुल संख्या 4674187 है। सर्विस वोटरों की फेहरिस्त में 51045 पुरुष, जबकि 14812 महिला वोटर हैं। इनकी कुल संख्या 65857 आंकी गई है। विधानसभा चुनावों की ही तर्ज पर हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटों के लिए जहां 62133 नए मतदाता हार-जीत को प्रभावित कर सकते हैं, वहीं इनमें बड़ी संख्या 39 आयु वर्ग तक के मतदाताओं की होगी, जिनकी प्रतिशतता 46 फीसदी आंकी गई है। यानी यही आयु वर्ग कामकाज की परख को देखकर प्रत्याशियों का चयन करेगा।
No comments:
Post a Comment