Saturday, 8 March 2014

बिना गुरु कैसे पढ़ें चेले

Chavinder sharma 9418131366

epaper annithisweek.blogspot.in

बिना गुरु कैसे पढ़ें चेले

आनी — प्रदेश सरकार शिक्षा के विस्तारीकरण के लिए स्कूल तो रेवड़ी की तरह बांट रही है, मगर स्कूल में स्टाफ के नाम पर सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है। ऐसा ही आनी खंड के कश्टा में भी है। जहां तीन अध्यापकों के पद वर्ष 2009 से रिक्त पड़े हैं। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ममता चौहान का कहना है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला कश्टा में विज्ञान प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, ड्राइंग अध्यापक व शास्त्री जैसे महत्त्वपूर्ण पद वर्ष 2009 से रिक्त पड़े हैं, जिसके कारण यहां अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ममता चौहान का कहना है कि सही शिक्षा के अभाव में कई बच्चे मजबूरन स्कूल छोड़ने को विवश हो रहे हैं। अध्यापकों के अभाव में शिक्षा का अधिकार कानून को खुलेआम हनन हो रहा है और सरकार के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। एसएमसी की अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सरकार वोट मांगने से पहले स्कूलों में रिक्त पदों पर अध्यापकों की तैनाती जल्द करें। अन्यथा क्षेत्र के लोग रोष स्वरूप अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment