रिकांगपिओ — देश के पहले वोटर 98 वर्षीय श्याम सरन नेगी 16वीं लोकसभा के चुनाव में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए वह खासे उत्सुक भी हैं। श्याम शरण नेगी की लोकतंत्र प्रणाली के प्रति रुचि को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डीडी शर्मा ने सोमवार को उनके कल्पा स्थित आवास पर मुलाकत कर लोकतंत्र प्रणाली पर बातें साझा कीं। चर्चा के दौरान उपायुक्त किन्नौर व श्याम शरण नेगी के बीच लोकतंत्र में पहली बार लागू नोटा जैसे अधिकारों पर लंबी चर्चा हुई। इस अवसर पर एसपी किन्नौर अजय बौद्ध, एसडीएम कल्पा प्रशांत देष्टा, अतिरिक्त उपायुक्त किन्नौर मेजर विशाल शर्मा, पीओआईटीडीपी पंकज शर्मा सहित पत्रकारों का एक दल भी मुख्य रूप से उपस्थित था। परिधि गृह कल्पा में पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी शर्मा ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली के लागू होते ही 1992 में सबसे पहले हुए मतदान के दौरान पहला मतदान करने का सौभाग्य किन्नौर जिला के कल्पा निवासी श्याम शरण नेगी को प्राप्त हुआ था। तब वह शिक्षक थे और तभी से वह न केवल लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाग ले रहे हैं, बल्कि पंचायत स्तर के हर चुनावों में भी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर मतदाता को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा रखने वाले ऐसी शख्सियत से पे्ररणा लेने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment