Wednesday, 19 March 2014

आनी के वीरेंद्र ने जीता गोल्ड मेडल


epaper annithisweek.blogspot.in
आनी के वीरेंद्र ने जीता गोल्ड मेडल
आनी — देवभूमि आनी की ग्राम पंचायत चवाई के अंतर्गत गांव के धोगीधार के युवा वीरेंद्र सिहं पुत्र ताबेराम को बुधवार 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में मनोविज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से महामहिम दलाईलामा ने नवाजा। गोल्ड मेडल से सम्मानित वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता की मेहनत करने की सीख तथा अध्यात्म गुरु आशुतोष महाराज द्वारा सिखाई गई ध्यानविधि को जीवन में सफल होने का मूलमंत्र मानते हैं। इसके अलावा अपने गुरुजन डा. घोष, डा. सुनील, डा. गायत्री, डा. अनीतात्र डा. जिंटा तथा डा. मल्होत्रा को मानते हैं। वीरेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध पढ़ चुका है। आज के परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है, जिसको मन की दशा का संतुलित करके ही पाया जाता है। आनी का होनेहार युवा वीरेंद्र सिंह मानसिक विकलांग तथा पूनर्वास संस्थान ऊना हिमाचल प्रदेश में मनोविज्ञान विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। आनी का होनहार युवा वीरेंद्र सिंह ने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल च्वाई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी और बीएससी संजौली शिमला कालेज से की है। वीरेंद्र सिंह एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। आज हर मजबूर असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा काम करता है। आनी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं हिम संस्कृति, देवभूमि विकास परिषद, युवा मंडल एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आनी व व्यापार मंडल ने आनी व प्रदेश के नाम को रोशन करने वाले युवा को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment