Saturday, 1 March 2014

वर्ल्ड कप विजेता टीम कीकप्तान प्रियंका नेगीहिमाचल की

annthisweek.in
सरकार के आगे हार गई वर्ल्ड कप विजेता
प्रियंका को दो साल बाद भी सरकारी नौकरी नहीं
• devender 
बिलासपुर। करीब दो साल पूर्व कबड्डी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालने वाली हिमाचल की प्रियंका नेगी को अभी सरकारी नौकरी नहीं मिली है। सरकार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए खेल कोटे से सरकारी नौकरी तक का प्रावधान नहीं कर पाई है। वर्ष 2012 के कबड्डी वर्ल्ड कप में देश की कबड्डी टीम गोल्ड मेडल विजेता बनी।
प्रदेश सरकार को छोड़कर महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी दी, लेकिन सिरमौर जिले के शिलाई की प्रियंका को अभी भी सरकारी नौकरी का इंतजार है। वर्तमान में प्रियंका नेगी राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर में अपने कैरियर को लेकर संघर्षरत हैं।
एमए की पढ़ाई कर रही हैं। खेल कोटे से क्लास वन पद पर सरकारी नौकरी का प्रावधान करने की प्रियंका के परिजनों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी गुहार लगाई है।
वर्ल्ड कप में प्रियंका नेगी की टीम
क्लास वन पद पर मिले नौकरी : प्रियंका
वर्ल्ड कप विजेता टीम की पूर्व कप्तान प्रियंका नेगी का कहना है कि दो साल बाद भी उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली है। अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को नौकरी और लाखों रुपये की राशि सरकारों ने दी है। उनके परिजन भी क्लास वन पद पर सरकारी नौकरी के बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिल चुके हैं।
कबड्डी टीम ने 2012 में जीता था देश के लिए गोल्ड मेडल
अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को नौकरी और लाखों रुपये मिले
हिमाचल की खिलाड़ी को अभी तक नहीं मिल पाई है नौकरी
परिजनों ने मुख्यमंत्री से किया नौकरी के प्रावधान का आग्रह
महाराष्ट्र की दीपिका जोसेफ एक्साइज विभाग में ईटीओ।
महाराष्ट्र की अभिलाषा मात्रे फूड कॉरपोरेशन में जीएम।
महाराष्ट्र की स्वर्णा वाल्टाको खेल विभाग में क्लास वन ऑफिसर।
वर्ल्ड कप में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने पर महाराष्ट्र सरकार ने तीनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि भी दी।
कर्नाटक की ममता पुजारा रेलवे में सुपरिंटेंडेंट।
झारखंड की बिंदिया वासनी की डीएसपी पद पर तैनाती।
हरियाणा की कविता को डीएसपी पद का ऑफर।
हरियाणा की प्रियंका को डीएसपी पद का ऑफर।
हरियाणा की दोनों खिलाड़ियों को लाखों रुपये की राशि।

No comments:

Post a Comment