Saturday, 8 March 2014

सीपीईएड ने मांगी नौकरी

Chaman sharma 9816005456

epaperannithisweek.blogspot.in

सीपीईएड ने मांगी नौकरी

आनी — शनिवार को विश्राग गृह आनी में खंड के सीपीईएड प्रशिक्षितों ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सीपीईएड संघ के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की। संघ के सचिव शेर सिंह ने बताया कि 2005 में काग्रेंस सरकार ने एससीवीटी कोर्स चलाए थे, जिसमें विभिन्न कोर्स चलाएं गए आयुर्वेदिक फार्मस्टि व डीएम को मान्यता दी गई है। प्रदेश में प्रशिक्षितों को सरकारी नौकरी भी दी गई, परंतु सीपीईडी वालों को अयोग्य घोषित किया गया, जिससे प्रदेश के युवा बेराजगारी झेल रहे हैं। सीपीईडी संघ ने सरकार से मांग की है कि सरकार प्रदेश के सभी सीपीईडी को कमीशन और बैच वाइज भर्ती के लिए मान्यता दें जिस तरह से सरकार ने एससीवीटी के अन्य ट्रेड को मान्यता दी है। 2012 में कमीशन व बैच वाइज भर्ती के लिए योग्य माना गया था। उस समय ओल्ड एंड न्यू आरपी रूल अपनाए गए थे। इसके बाद सीपीईएड प्रशिक्षितों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। सघं सरकार से मांग करती है कि सीपीईडी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को वेच और कमीशन के लिए योग्य किया जाएं संघ ने निर्णय लिया है कि अपनी मांगों बारे 22 मार्च को आनी में विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आनी निरमंड क्षेत्र के सभी सीपीईएड सदस्य शामिल होंगे संघ ने सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने का आग्रह भी किया है। संघ ने निर्णय लिया कि सरकार हमें नहीं सुनती तो संघ न्यायालय में जाने की तैयारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment