किनौर
annithisweek.in
आपदा पीडि़तों को बांटे सोलर लैंप
रिकांगपिओ — सरकार द्वारा किन्नौर के आपदा प्रभावित परिवारों को निःशुल्क सोलर लैंप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य एडवोकेट राम सिंह नेगी की अध्यक्षता में किन्नौर जिला के कानम पंचायत के 213 परिवारों सहित लावरंग पंचायत के 164 परिवार, सूनम पंचायत के 227 परिवार, ज्ञाबूंग पंचायत के 270 परिवार, रोपा पंचायत के 160 परिवार तथा स्पीलो पंचायत क्षेत्र के 154 परिवारों को निःशुल्क सोलर लैंप वितरित की गई। इसी तरह मंगलवार को मूरंग में 418 परिवार, ठंगी में 223 परिवार सहित रिस्पा,स्कीबा आदि पंचायत क्षेत्रों में भी वितरित किए जाने का कार्य चलता रहा। गौर रहे कि इस प्रकार के निःशुल्क सोलर लैंप किन्नौर जिला के पूह ब्लॉक के करीब छह हजार परिवारों के अलावा कल्पा व निचार ब्लॉकों के आपदा प्रभावित परिवारोें को भी दिया जाना है। यानी की सरकार पूरे किन्नौर जिला के दस हजार आपदा प्रभावित परिवारों को निःशुल्क सोलर लैंप मुहैया कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर के आपदा प्रभावित परिवारों को दी जा रही इस सहायता पर जिला परिषद सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश जनजातीय परिषद सदस्य एडवोकेट राम सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी का धन्यवाद करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया है। श्री नेगी ने यह भी बताया कि इसी तरह किन्नौर के जिन आपदा पीडि़तों के सेब के बागीचे सहित अन्य नकदी फसलों को नुकसान हुआ है, उन सभी परिवारों को भी प्रदेश सरकार, सरकार के नीतिगत राहत मैनुवल के अनुरूप मुआवजा राशि मुहैया करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर रही है। प्रभावितों को मुहैया की जा रही राहत सामग्री के दौरान अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा हिमाचल प्रदेश जनजातीय परिषद सदस्य नरेश नेगी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment