Tuesday, 4 March 2014

रिंपल चौधरी एनएसयूआई के नए अध्यक्ष

epaper annithisweek.blogpot.in

रिंपल चौधरी एनएसयूआई के नए अध्यक्ष

himachal pradesh newsशिमला — रिंपल चौधरी ने एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वह आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी के बेटे हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित चुनाव में उन्होंने 585 मत हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। लगातार दो बार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे यदुपति ठाकुर नेशनल डेलीगेट के पद पर जीते हैं। उन्होंने इस पद पर रिकार्ड मार्जन से जीत हासिल की है। उन्हें 600 मत मिले। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई। राज्य, जिला कार्यकारिणी के अलावा नेशनल डेलीगेट के लिए मतदान हुआ। 2265 में से कुल 1680 मत ही पड़े। राज्य कार्यकारिणी के लिए कुल 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जीत के बाद रिंपल चौधरी के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया व जमकर नारेबाजी की। अरविंद धीमान 285 मत हासिल कर महासचिव में पहले स्थान पर रहे।  सचिव पद पर बलदेव 265 मत हासिल कर पहले स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment