Tuesday, 18 March 2014

देश में 90 करोड़ के पास मोबाइल

epaper  annithisweek.in

देश में 90 करोड़ के पास मोबाइल

ट्राई ने जारी किए जनवरी 2014 के आंकड़े
newsमोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या इस वर्ष जनवरी में 70 लाख बढ़कर 89.33 करोड़ पर पहुंचने के साथ ही देश में लैंड लाइन और मोबाइल फोन ग्राहकों की कुल संख्या 92.20 करोड़ पहुंच गई है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2013 की तुलना में जनवरी 2014 में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस महीने में सक्रिय ग्राहकों की संख्या 77.265 करोड़ थी, जो कुल ग्राहकों का 86.49 प्रतिशत है। जनवरी 2014 में देश में दूरसंचार घनत्व बढ़कर 74.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस महीने में मोबाइल दूरसंचार घनत्व 72.18 प्रति सैंकड़ा पहुंच गया। शहरी क्षेत्रों में प्रति एक सौ आबादी पर 139.42 मोबाइल ग्राहक हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 42.43 है। जनवरी में 25.6 लाख ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा का उपयोग कर अपने आर्पेटर बदले हैं। जनवरी 2014 तक देश में ब्राडबैंड कनेक्शन की संख्या बढ़कर 5.69 करोड़ पर पहुंच गई। इनमें से 4.235 करोड़ वायरलेस कनेक्शन हैं, जबकि 1.455 करोड़ फिक्सड लाइन ब्राडबैंड के ग्राहक हैं। इस वर्ष जनवरी में देश में फिक्सड लाइन टेलीफोन ग्राहकों की संख्या घटकर दो करोड़ 78 लाख 20 हजार रह गई, जबकि इससे पिछले महीने में यह दो करोड़ 88 लाख 90 हजार रही थी। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या जनवरी 2014 में 24.30 लाख बढ़कर 20 करोड़ के पार पहुंच गई। इसके साथ ही वह देश में 20 करोड़ मोबाइल फोन ग्राहकों वाली पहली कंपनी बन गई है।

No comments:

Post a Comment