EPAPER ANNITHISWEEK.BLOGSPOT.IN
संजना-सरवरी मंडल को राज्य पुरस्कार
शिमला — अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संजना गोयल और महिला कल्याण मंडल सरवरी को सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। शिमला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव पीसी कपूर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान महिला विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संजना गोयल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं महिला कल्याण मंडल सरवरी जिला कुल्लू को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसके तहत विजेताओं को 21 हजार रुपए की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें मीरा देवी आंगनबाड़ी केंद्र बैरी जिला मंडी, कमलेश आंगनबाड़ी शरैर जिला सोलन, चंपा वर्मा आंगनबाड़ी कंडयाली जिला शिमला, तृप्ता देवी आंगनबाड़ी बढेडा जिला ऊना, सोमना देवी आंगनबाड़ी तोप की बेड जिला सोलन, विमला देवी, आंगनबाड़ी डमधार, जिला सोलन, सुनीता शर्मा, आगंनबाड़ी हनुमान बड़ोग, जिला सोलन, आरती, आंगनबाड़ी गोविंद नगर, जिला शिमला, कौशल्या देवी, आंगनबाड़ी पुजारली, जिला शिमला सुंभा शर्मा, बजौरा, कुल्लू व सुमन लता, आंगनबाड़ी एक नालू, जिला किन्नौर। राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. पीसी कपूर ने कहा कि घरेलू हिंसा और महिला प्रताड़ना मुक्त समाज के माध्यम से ही महिला सशिक्तकरण का ध्येय पूरा होगा। महिला सम्मान की रक्षा करना सभी का दायित्व है, जिसके निर्वाण के लिए हमें आगे आना होगा। समारोह में जैनब चंदेल, श्यामा डोगरा, राजकुमारी सोनी, टिकेंद्र, शरभ नेगी, डा. एमपी सूद व रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment