Wednesday, 5 March 2014

हिमाचल में सात मई को मतदान

AnniThisWeek  news magazine

हिमाचल में सात मई को मतदान

newsशिमला —देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही हिमाचल में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में सात मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा, जबकि 16 मई को मतगणना के साथ नतीजे सामने आ जाएंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने यहां चुनाव आचार संहिता को लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हों, इसका व्यापक इंतजाम किया जाएगा। निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस दफा प्रदेश में 47 लाख, 40 हजार 44 मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि  राज्य में आचार संहिता को सही तरह से लागू करवाना और पोलिंग पार्टियों को खराब मौसम की स्थिति में जनजातीय क्षेत्रों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि 32 से 35 पुलिस कंपनियों की डिमांड उन्होंने की है, ताकि पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाया जाए। इसमें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी। नरेंद्र चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 7382 होगी और चार रिटर्निंग अधिकारियों के साथ 83 सहायक रिटर्निंग अधिकारी इस काम को अंजाम देंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 1795 होंगे, वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र में 1985 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 1680 और शिमला संसदीय क्षेत्र में 1922 मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल सकते हैं। प्रदेश में 527 शहरी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 6855 होगी। इस दफा प्रदेश में 245 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा खंड में ऐसे किसी भी कर्मचारी को नियुक्ति नहीं मिलेगी, जो वहां कार्यरत हो, जहां निवास करता हो या उसका गृह विधानसभा क्षेत्र में हो। मतदान दलों की संरचना रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के जरिए होगी, जो सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिया गया है। कुल 30 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटियों पर लगाए जाएंगे। मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी के साथ तीन मतदान कर्मी रहेंगे। राज्य में इस दफा 459 अति संवेदनशील केंद्रों की पहचान की गई है। इनके अलावा संवेदनशील केंद्रों की संख्या 1027 बताई जा रही है।
प्रदेश के लिए चुनावी प्रक्रिया
हिमाचल में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन भर सकते हैं, जबकि 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 23 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं, वहीं मतदान की तारीख सात मई तय की गई है। 16 मई को मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे भी सामने आ जाएंगे। 31मई से पहले नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा।
28 करोड़ आएगा खर्च
लोकसभा चुनाव में खर्च के लिए इस दफा बजट में 28 करोड़ 37 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। उम्मीद जताई गई है कि इससे भी कम खर्चा होगा।
 पहली बार नोटा का बटन
ईवीएम मशीनों में पहली बार नोटा का प्रयोग किया जाएगा, ताकि कोई भी उम्मीदवार पसंद न आने की स्थिति में मतदाता नोटा का विकल्प चुन सकें।
 नौ मार्च तक दर्ज होंगे नाम
नौ मार्च तक नए वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए देश भर में करीब नौ लाख कैंप लगाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment