annithisweek
हिमाचली किसान को पंजाब में सम्मान
नाहन — जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के संगड़ाह विकास खंड की ग्राम पंचायत पालर के गांव डूंगी के रहने वाले प्रगतिशील कृषक को पंजाब सरकार ने कृषि के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के मोहाली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रगतिशील कृषि मेले के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बाबू राम को 51 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। मोहाली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रगतिशील कृषि मेले में देश भर के प्रत्येक राज्य के प्रगतिशील कृषकों को आमंत्रित किया गया था। इस मेले में हिमाचल प्रदेश से तीन कृषकों को कृषि के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। गौर हो कि बाबूराम करीब एक दशक से कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों को अपनाकर न केवल अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि जिला के किसानों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। बाबू राम जहां पारंपरिक फसलों को वैज्ञानिक तरीकों से उगा रहे हैं, वहीं शिमला मिर्च, बैंगन, टमाटर व अन्य नकदी फसलों को भी पोलीहाउस में पैदा कर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। उन्होंने जिला के अन्य कृषकों को सलाह दी कि वह पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बेमौसमी सब्जियां व नकदी फसलों को वैज्ञानिक तरीके से उगाएं। साथ ही कृषकों को चाहिए कि वे पोलीहाउस लगाकर फसलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं। बाबू राम ने बताया कि वह अब औषधीय पौधों की खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि बागबान योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत किसान पोलीहाउस लगाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment