epaper....annithisweek.blogspot.in
महिला गद्दी यूनियन की कमान गायत्री को
जिला अध्यक्ष-महामंत्री
हिमाचल गद्दी यूनियन महिला विंग में सुरेश कुमारी को पालमपुर, अंजु देवी को कांगड़ा, आशा कुमारी चंबा तथा अनीता देवी को नूरपुर का अध्यक्ष बनाया गया है। पालमपुर क्षेत्र में यूनियन ने कमला कपूर को महामंत्री के पद पर तैनात किया है। कांगड़ा में सुदामनी जरयाल, चंबा की वीना देवी व नूरपुर में गद्दी यूनियन महिला विंग ने वीना देवी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
ये बनीं मंडलाध्यक्ष
यूनियन ने मंगला देवी को पालमपुर, राधा देवी को बैजनाथ, निर्मला कपूर को धर्मशाला, रजनी देवी को शाहपुर, परवो देवी को नूरपुर, नीलम देवी को जवाली, रमा देवी को सुलह, राम प्यारी को इंदौरा, तृप्ता देवी को भरमौर, घिमो देवी को चंबा, कांता देवी को भटियात, शांता कुमारी को बनीखेत, महेश्वरी देवी को चुराह तथा वीना देवी को नगरोटा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है
No comments:
Post a Comment