Tuesday, 4 March 2014

कुंगश पीएचसी जनता के हवाले

HARIKRISHAN SHARMA  ANNITHISWEEK

कुंगश पीएचसी जनता के हवाले

आनी — आनी खंड की कुंगश पंचायत में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को स्थानीय विधायक खूबराम आनंद ने पीएचसी का विधिवत उद्घाटन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जनता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को पीएचसी खुलने के लिए बधाई दी तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने कुंगश दौरे के दौरान इसकी घोषणा की, जिसे मंगलवार को शुभारंभ कर दिया गया। उन्होंने वीरभद्र सिंह सरकार के एक साल के कार्य को सराहा और आनी विस क्षेत्र में हुए एक साल के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा और कहा कि सड़कें, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार को भी हाडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सड़कों के उद्घाटन किए, लेकिन जनता को बसें नहीं दी। उन्होंने कहा कि वे उदघाटन के बाद बसें भी चलाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है । इससे पूर्व कुंगश जिप वार्ड सदस्य चांद ठाकुर, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संतोष ठाकुर, युवा नेता राजेश ठाकुर ने अपने विचार रखे और क्षेत्रवासियों की तरफ से कुंगश में पीएचसी देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक खूबराम आनंद, एसडीएम आनी नीरज गुप्ता, इंद्रा आनंद, जिप सदस्य चांद ठाकुर, संतोष ठाकुर, कुंगश पंचायत के प्रधान बिहारी लाल, उपप्रधान सुरेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, बीएमओ आनी डा. ज्ञान ठाकुर, गोविंद ठाकुर, हीरा लाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजेश शर्मा, भागे ठाकुर, लूदरमणि, रणवीर ठाकुर, शशि भूषण, सुरेंद्र ठाकुर, तेजराम सोनी, कर्म चंद, धर्मेंद्र दत्त शर्मा, किशोरी लाल, रोशन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment