devender thakur
भरगई में रेन शैल्टर ने बढ़ाई दिक्कतें
आनी — आनी खंड की ग्रांम पंचायत बैहना के उपप्रधान दयाल वर्मा ने बताया कि आनी मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर आनी लुहरी मुख्य मार्ग पर भरगई नामक स्थान है। इस भरगई स्थान से हर रोज ग्राम पंचायत बैहना, डिंगीधार ढैरकीमटी, तिहणी, मुगंरी, शुश, कसमेरी, गलोग, दलाश, चैहवा, टोगी, डरोहल, तदाशा, शेगुबाग, कोटीशिल, ग्राहणा, आदि गांव के लोग आनी मुख्यालय एवं अपने गांवों को आते-जाते हैं। उपप्रधान ने कहा कि आने-जाने वाले यात्रियों को बारिश, बरसात, कड़ी धूप में खुली सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है, जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि भरगई स्थान पर एक रेन शैल्टर निर्माण किया जाए, जिससे गामीणों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि भरगई बस स्टाप पर एक हैंडपंप भी लगाया जाए, क्योंकि इस स्थान पर पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। बैहना गांम पंचायत के उपप्रधान ने कहा कि भरगई जीरो प्लाइंट में रेन शैल्टर और पीने क पानी की व्यवस्था के लिए एक हैंडपंप लगाया जाए, ताकि जना को लाभ मिल सके। इस बारे में ग्रांम पंचायत बैहना ने लिखित प्रस्ताव मांग पत्र डीसी कुल्लू व जिला परिषद कुल्लू को भेजा गया है। प्रधान संघ आनी के अध्यक्ष महेंद्र कायथ ने कहा कि बैहना के भरगई में रेन शैल्टर व हैंडपंप लगाने का समर्थन करते है और इस बारे में सरकार को भी प्रधान संघ द्वारा लिखित पस्ताव भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत के उपप्रधान दयाल वर्मा ने बताया कि दो साल पहले रेन शैल्टर निर्माण की मांग भेजी गई थी जो कि आज तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गामीणों में रोष पनप गया है। क्षेत्र की जनता ने जोरदार मांग की है भरगई में शीघ्र रेन शैल्टर का निर्माण व पीने के पानी के लिए हैंडपंप स्थापित किया जाए। बरहालइस भरगई स्थान से हर रोज ग्राम पंचायत बैहना, डिंगीधार ढैरकीमटी, तिहणी, मुगंरी, शुश, कसमेरी, गलोग, दलाश, चैहवा, टोगी, शेगुबाग, कोटीशिल, ग्राहणा, आदि गांव के लोग आनी मुख्यालय एवं अपने गांवों को आते-जाते हैं।
No comments:
Post a Comment