Sunday, 4 May 2014

ऐतिहासिक मेला श्री मूल मांहूनाग का आयोजन 14 से 18 मई

epaper annithisweek.in

14 मई को सजेगा मांहूनाग मेला

करसोग  —  जिला स्तरीय ऐतिहासिक मेला श्री मूल मांहूनाग का आयोजन 14 से 18 मई तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं। इस बारे उपमंडलाधिकारी नागरिक विवेक चौहान व मेला अधिकारी सतिंद्र ठाकुर ने कहा कि दानवीर कर्ण देवता श्री मूल मांहूनाग के दरबार में हर वर्ष 14 से 18 मई तक ऐतिहासिक मेला मनाया जाता है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से तथा पड़ोसी राज्यों से लाखों श्रद्धालु देव दर्शन को पहुंचते हैं। मेला मांहूनाग के आयोजन में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रखी जा रही हैं। उपमंडलाधिकारी नागरिक विवेक चौहान ने कहा कि मांहूनाग का मेला प्रदेश भर में प्रख्यात है व धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण माना जाता है। 14 से 18 मई तक होने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं को ठहरने की अच्छी व्यवस्था मिले इसके लिए मंदिर मांहूनाग सराय में  जरूरी प्रबंध किए जा रहें हैं। दानवीर कर्ण देवता श्री मूल मांहूनाग का जिला स्तरीय मेला इस क्षेत्र के प्रमुख मेलों में एक माना जाता है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि की तैयारियां करते हुए सभी से आग्रह किया जा रहा है कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

No comments:

Post a Comment