Friday, 16 May 2014

मेरे साजना ’ पर धमाल

‘epaper annithisweek.in

 मेरे साजना ’ पर धमाल

आनी —  देवी देवताओं का वार्षिक नावीधार मेलें में सैकडों लोगों ने शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान चेतराम चौहान ने बताया कि दो दिवसीय ग्रामीण मेलें में स्कूली बच्चें, महिला मंडलों, सांस्कृतिक दलों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले का मुख्या आकर्षण रात्रि सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार गायिका दीपा भारती ने हिमाचली पहाड़ी गीतों से दर्शकों को खूब नचाया। हिमाचली गायिका दीपा भारती ने लाडी सुमित्रा, मेरे साजना, रिमझिम पानी वरसा, साजना के मिलना जिउ तरसा, मेला लागा नावीधारा रा, हामे आये थारे पाउने, चल मेरे साथी मेले ले जाना, आदि गीतों से मेले में भरपूर मनोंरजन किया। दो दिवसीय नावीधार मेलें के समापन अवसर पर मुख्यातिथि युवक मंडल के अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के छोटे मेले हम पहाडियों की शान है। हमारे मेलें त्योहार पूरे देश में हमारी पहचान बने हैं। मेलें में देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंनें मेला आयोजन के लिए बधाई दी। इसके अलावा महिला मंडल, युवक मंडल के कलाकारों ने भी रंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देवी देवताओं की विदाई के साथ मेला संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेला कमेटी व ग्रांम पंचायत महोग के सदस्य व युवक मंडल व महिला मंडलों के  सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment