Sunday, 11 May 2014

गायक हेमंत शर्मा ने हिमाचल के सुप्रसिद्व गीतों से शुरुआत की,

epaper annithisweek.in

लोक कलाकारों ने मचाया धमाल

आनी — जिला स्तरीय आनी मेले की तीसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक कलाकारों ने धमाल मचाया। वेद प्रकाश, एनएल चौहान, प्रेम सोनी, जेएस सोनू, रीचा शर्मा, असीम म्यूजिकल ग्रुप, विजेश आली कलाकारों ने पहाड़ी गीतों से समां बाधां। हिमाचली गायिका रोशनी जस्टा ने कांडा चुटा कुमरा रा रे वापी अडिया बेईमाना रे दाग लाई गया सीर उमरा रा रे, हाथ काटा पोइनी दाचीये मेरी रई नजरा तांदी गायक हेमंत शर्मा ने हिमाचल के सुप्रसिद्व गीतों से शुरुआत की, जिसमें होगे गे लालीये तेरे होठलू होदें नेन नशीले, रंग ढालना चुना हो से दर्शकों की वाहवाही लूटी। नाटी रा नाचना ढोला गुजू रे रागे हाय बोलुगे बिंदिये, रोदीं लागी चेखीयें हाअु री टीरा,प्यार इंदिरा जाना घूमदें जाखू हिल स्टेशना,बोतला फुटी हाय रे नातीया, गिरी रे गिरी सर से गागर गिरी, चंद्रामनीए तेरे ग्रां आसा आए पाउने तेरे ग्रां, बिंदु ने मानीये मेरे जाना चुरपुरा आदि हिमाचली गीतों से धमाल मचाया। दर्शकों ने नाचकर सीटियों तालियों से गीत-संगीत का मजा लिया। फिल्मी स्टार नाइट के रूप में बालीवुड में रंग जमाने वाले सुरक्षेत्र इंडियन आइडल फेम यशराज कपिल ने मंच सभांलते ही मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाया। फिल्मी गायक यशराज कपिल ने हम तेरे बिन रह नहीं सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा, माहीया न आया मेरा माहीया, पानी के रंग वेख के गीत से मनमोहक शुरुआत की। यशराजराज कपिल ने फिल्मी गानों की बौछार शुरू की, जिसमें दुनिया चले अगाडी में चलु पिछाडी, चिता का चिता चिता चिता का ता, सावन में लग गई आग दिल मेरा हाय आदि फिल्मी और पंजाबी गानों से दर्शकों को खूब झूमाया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विशेष अतिथि उद्यान विभाग के अधिकारी नीरज गोयल, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञान ठाकुर, कागंडा बैंक के प्रबंधक केआर शर्मा, एमडी अकेला, पशु चिकित्सालय के अधिकारी शेर सिंह, सुनील नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद चंदेल, उपाध्यक्ष कपूर चंद शर्मा, सचिव मुकंद शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment