Sunday, 4 May 2014

आनी मेले के लिए प्लाटों नीलामी शुरू

epaper annithisweek.in
आनी मेले के लिए प्लाटों नीलामी शुरू
पहले दिन मंडी कुल्लू और शिमला से पहुंचे व्यापारी
अमर उजाला ब्यूरो
आनी (कुल्लू)। जिला स्तरीय आनी मेले के लिए प्लाटों की नीलामी शुरू हो गई है। रविवार को हुई नीलामी में मंडी, कुल्लू और शिमला जिला के व्यापारियों ने प्लॉट लिए। इस बार आनी मेला ग्राउंड में 200 दुकानें लगाई जाएंगी। वहीं, एसडीएम आनी ने भी मौके पर पहुंच कर प्लॉट नीलामी का जायजा लिया।
आठ से 11 मई तक होने वाले मेले में दूसरे जिलों से भी व्यापारी पहुंचते हैं। इसी कड़ी में रविवार को प्लाट आवंटन कमेटी के प्रभारी विनोद चंदेल, नायब तहलीदार जगदीश चंद, मुकंद शर्मा, पटवारी हेतराम, एमडी अकेला, रामकृष्ण, चेत राम, बीसी गौतम, श्याम सिंह और गुलाब ठाकुर ने बताया कि रविवार को शिमला, मंडी और कुल्लू जिला से आए व्यपारियों को प्लाट बांटे गए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में 200 दुकानें लगाने का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा देवताओं के स्वागत के लिए आनी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। मेले में झूले, डोम अधिक सख्ंया में आ रहे है, जिन्हें उचित दाम पर प्लाट मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं मेला कमेटी सुरक्षा और सुंदरता के भी पुख्ता प्रबंध कर रही है। इसके लिए एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र आदि संगठनों के स्वयंसेवी मेले अपनी सेवाएं देंगे। वहीं लोगों के बैठने और दिन और शाम को रोचक हिमाचली और फिल्मी गीतों का भी प्रबंधन किया गया है। एसडीएम आनी नीरज गुप्ता ने कहा कि मेले को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
आठ से 11 मई तक होगा आनी मेले का आयोजन
इस बार मेले के लिए आवंटित होंगी 200 दुकानें
मेला प्रबंधन कमेटी ने शुरू की मेले की तैयारियां

No comments:

Post a Comment