epaper annithisweek.in
‘तेरा नचना प्यारा शोभा आनी बाजारा’ पर धमाल
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अर्शप्रीत कौर ने रंग जमाया
अमर उजाला ब्यूरो
आनी (कुल्लू)। जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अर्शप्रीत कौर ने समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुुरुआत स्थानीय कलाकार टींकू शर्मा ने कखा वे चाली मेरी प्यारी अंजना, बुरा नी मानना मेरी बातों रा आदि पहाड़ी गीतों से की। हितेंद्र साहसी ने तू भी शूणा मामा री भांजिये आदि गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
बंजार के प्रसिद्ध गायक प्रेम परवाना ने चानणी रातो रा नजारा चमको ऊंची नीची धारा हिमाचल प्यारा देखा राता रा नजारा और इश्क में हम तुम्हें क्यां बताएं, किस कदर चोट खाए हुए हैं मौत ने हमको मारा हम तो जिंदगी के सताए हुए हैं, गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। भारती म्यूजिकल ग्रुप कुल्लू की कलाकार प्रीती भंडारी ने ओरू दे भाभिए मेरी दाची, कालिए बादली ऐ पानी रा छाला आदि गीत गाए। शिमला के हास्य कलाकार राकेश शर्मा ने चुटकुलों और लतीफाें से लोटपोट किया। स्टार कलाकार के रूप में हिमाचली गायक डाबेराम कुल्लवी ने मंच सभांला ।
हिमाचली गीतों से शुुरुआत की तेरे जुटू रा झलारा निरमंडा री बामणिये, तेरा नचना प्यारा शोभा आनी बाजारा, हिउ रे लागे पुणेदिलडू दीउ रे दुने, सुरमणी हो सुरमणी घ लूणदी लगियो, इना बड़ियां जो तुड़का ला ठेकेदारनिये, मेरी डिंपलें बहाइट बहाटट फेस तेरा लगा व्यूटी फुल, मां मेरीये मां मेरीये छुनकीये बुझ गिहुंरी मोली रे दूध घीयु लोटा हो आदि पहाड़ी गीतों से संध्या में रंग जमाया। जुगनी फेम सारे गामापा फेम पंजाबी गायिका अर्शप्रीत कौर ने आऔं हजूर सितारों में ले चलो, दमादम मस्त कलंदर अली दा पहला नंवर, मुंडा तू पंजाबी सोहणा, पंजाबियां दी बखरी शान, टुक टुक देखे आंखें फाडं के ये तो बता देखता है तू क्या आदि फिल्मी और पंजाबी गीतों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा पंजाबी गायिका अर्शप्रीत कौर ने सावन में लग गई आग दिल मेरा आ और प्रसिद्ध फिल्मी गीत तुक 77 इशारे दिल मेरा मुफ्त का आदि फिल्मी गीतों से धूम मचाई।
दिन में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल
आनी (कुल्लू)। चार दिवसीय आनी मेले के तीसरे दिन के कार्यक्रम में जहां पुरुष रस्साकसी में जमकर जोर अजमाइश हुई, वहीं, स्थानीय स्कूलों के बच्चों की नाटी प्रतियोगिताओं ने सबका मन मोह लिया। आनी की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दिव्य लोक पब्लिक स्कूल, हिमालयन मॉडल स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल च्वाई, सरस्वती विद्या मंदिर, आनी की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा। इधर, दिन के कार्यक्रम में जहां स्थानीय लोक गायकों ने भी रंग जमाया, वहीं चूड़ेश्वर कला मंच सिरमौर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर आनी वासियों का मन मोहा। उन्होंने मंच पर आते ही शिव स्तुति का प्रदर्शन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। वहीं सिरमौरी नाटी ने सबका मन मोहा। उन्होंने हिमाचल बड़ा बांका, ढोला रा ढमाका जैसी अनेक प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। इधर, गैहरूराम एंड पार्टी ने स्वांग नृत्य से रंग जमाया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष कुल्लू हरिचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियाें को मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि मेले का आयोजन राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment