Sunday, 4 May 2014

टर्वो जेनिथ खड़ी चढ़ाई पर दौडे़गी

epaperannithisweek.in

खड़ी चढ़ाई पर दौडे़गी टर्वो जेनिथ

 नेरचौक —  अभिलाषी गु्रप के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के फोरथ ईयर के छात्रों ने एक ऐसी स्पोर्ट्स कार बनाने में सफलता हासिल की है जो पहाड़ों की सड़कों की खड़ी चढ़ाइयों को पूरी रफ्तार से पार करेगी। कार में टर्वो चार्जर लगा है, जितनी ऊंचाई पर जाओगे एटमस फेयर कम होने के कारण इंजन को जितनी हवा चाहिए होती है वह नहीं मिलती है, लेकिन छात्रों की इंजीनियरिंग को दाद देनी पड़ेगी कि इनकी बनाई यह स्पोर्ट्स कार जितनी ऊंचाई की ओर जाएगी इसके इंजन को एक्सट्रा प्रेशर के साथ आक्सीजन या एयर मिलेगी। छात्रों ने इस कार में एयर को काप्रेंस किया है। कार का नाम रखा गया है टर्वो जेनिथ और इसे बनाने वाले कालेज के इस गु्रप का नाम भी जेनिथ ही है। कालेज के जेनिथ गु्रप के छात्रों रोहित शर्मा, रोहित कुमार, गौरव, नवीन, जोगिंद्र पाल, घनश्याम, राहुल, मनजीत और कुमार कांत ने एक पुरानी कार कवाड़ी से बीस हजार रुपए में खरीदी और कालेज की वर्कशॉप में इसके पुर्जे-पुर्ज को अलग कर दिया। मेकेनिकल ब्रांच के एचओडी चमन शर्मा की गाइडेंस में छात्रों ने इस कार को नया लुक और एक्सट्रा पिकअप देने के लिए कार्य शुरू कर दिया। आठ हजार का टर्वो चार्जर कार में लगा। एक सप्ताह में छात्रों ने इसे तैयार करने में सफलता हासिल कर ली। टर्वो जेनिथ बनाने में कालेज के दो अन्य छात्रों निरजंन और ऋषि ठाकुर का भी विशेष सहयोग जेनिथ ग्रुप को मिला और 60 हजार रुपए की लागत में यह स्पोर्ट्स कार तैयार कर ली गई। जेनिथ ग्रुप के छात्रों ने इस कार को अपने सहपाठी रह चुके विशाल सैणी को समर्पित किया है जो गत दिन सुंदरनगर के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नहर में डूबने के कारण इनसे खो गया है। इसकी प्रदर्शनी फेस्ट में लगाई थी।

No comments:

Post a Comment