Monday, 12 May 2014

हवा से बिजली बनाएगा हिमाचल

epaper annithisweek.in

हवा से बिजली बनाएगा हिमाचल

news हमीरपुर —  हिमाचल प्रदेश में पांच विंड पावर प्रोजेक्ट लगेंगे। इसके अलावा दो मेगावाट का राज्य में पहला सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों की आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने के बाद विंड व पावर प्रोजेक्टों को लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। साल के अंत तक इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की कवायद की जा रही है। अलबत्ता राज्य सरकार ने 16 करोड़ की लागत से प्रस्तावित प्रदेश के पहले दो मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट को काजा में निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए भरमौर तथा काजा में पांच स्थान चिन्हित किए हैं। हिम ऊर्जा ने मंजूरी मिलते ही सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है और विंड पावर प्रोजेक्टों के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। सीइओ हिम ऊर्जा भानू प्रताप सिंह ने कहा कि लाहुल-स्पीति के काजा में प्रदेश के पहले सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण को हिमाचल सरकार से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उनका कहना है कि भरमौर, खड़ामुख, लाहुल, होली तथा काजा में पांच अलग-अलग स्थानों पर विंड पावर प्रोजेक्ट के निर्माण का प्रोपोजल है।  हिमाचल प्रदेश की अब तक हाइडल पावर प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर देश भर में अलग पहचान है। बावजूद इसके पहाड़ से पानी सूख जाने के बाद राज्य ने अब विंड पावर तथा सोलर पावर प्रोजेक्ट की तरफ रुख मोड़ लिया है।  हिम ऊर्जा के सफल प्रयोगों के आधार पर सरकार ने इस पहले बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस अनुमति के बाद लाहुल-स्पीति के काजा में दो मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण का हिम ऊर्जा का सपना साकार हो जाएगा। हिम ऊर्जा ने विंड पावर प्रोजेक्ट की संभावनाआें को तलाशने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। चुनाव आचार संहिता के चलते लटकी इस प्रक्रिया को अब तुरंत प्रभाव से आरंभ करने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment