Friday, 9 May 2014

पेंसिल के छिलके से बनाए गणेश

epaper annithisweek.in

पेंसिल के छिलके से बनाए गणेश

newsशिमला —  गेयटी थियेटर में ‘आरंभ’ चित्रकला प्रदर्शन का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रदर्शनी में पेंसिल के छिलके से सजे गणेश दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाता चित्र, जिसमें गांव की दो महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर रोटी बना रही हैं। प्रदर्शनी में महात्मा बुद्ध, राधा कृष्ण और गायत्री मंत्र से सजा चित्र लोगों को खूब पसंद आया। प्रदर्शनी देखने आए लोगों में देवांतयश कर्मा को पेंसिल के छिलके से सजे गणेश बहुत पसंद आए। उनका कहना है कि इस चित्र में पेंसिल के छिलकों का बहुत सुंदर उपयोग किया गया है। उनका कहना है कि इसके अलावा बुरादे से बना गायत्री मंत्र में गणेश की प्रतिमा भी काबिलेतारीफ है। प्रदर्शनी के संयोजक वरुण मल्होत्रा और रिधी चौहान ने कहा कि आज की बिजी लाइफ में लोग अपने शौक के लिए  समय नहीं निकाल पाते हैं, मगर सभी लोगों को अपने लिए समय निकालना चाहिए और कुछ हट कर करना चाहिए। शुक्रवार को चित्र प्रदर्शनी के दौरान गेयटी थियेटर में खूब भीड़ उमड़ी।

No comments:

Post a Comment