epaper annithisweek.in
कांगड़ा में चहचहाएंगे पश्चिम हिमालय के पक्षी
शिमला — कांगड़ा पर्यटन में एक और नया आकर्षण जुड़ने जा रहा है। वाइल्ड लाइफ विंग जल्द ही कांगड़ा में एक वॉकिंग एवियरी स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव सीजैडए (सेंट्रल जू अथारिटी) को भेजा गया है। इस पर लगभग दो करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसे सीजैडए ही मंजूर करेगा। पश्चिमी हिमालय की विभिन्न पक्षी प्रजातियां इस एवियरी का आकर्षण होंगी। इसे दो हेक्टेयर पर स्थापित किया जाएगा। पर्यटकों के साथ-साथ यह स्थानीय लोगों के लिए भी वीकेंड में भ्रमण के लिए खास आकर्षण बन सकती है। अभी तक पूरे प्रदेश में एक ही एवियरी शिमला के चौड़ा मैदान में स्थित है, जबकि कांगड़ा के लिए यह प्रस्तावित प्रोजेक्ट इसकी तुलना में काफी बड़ा होगा। प्रदेश के वाइल्ड लाइफ विंग ने यह बड़ा प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए भेजा है। विंग से जूड़े सूत्रों का कहना है कि सीजैडए ने आचार संहिता के चलते इसे रोक रखा है। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़ने की सूचनाएं हैं। कांगड़ा में अभी तक पौंग के अलावा ऐसा कोई भी आकर्षण नहीं था, जिसे पर्यटक व स्थानीय लोग निहार सकें। पौंग में भी एशियन डिवेलपमेंट बैंक की सहायता से पर्यटन विकास की योजनाएं पर्यटन विभाग चला रहा है। हालांकि पौंग के लिए 1800 करोड़ का जो प्रोजेक्ट वन विभाग ने मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा था, उसे ठुकरा दिया गया था। उधर, वाइल्ड लाइफ विंग के चीफ डा. ललित मोहन का कहना है कि सीजैडए से मंजूरी आते ही कांगड़ा के लिए प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्रवाई होगी। मकसद यही है कि कांगड़ा में यह पर्यटन का आकर्षण बन सके।
No comments:
Post a Comment