Monday, 19 May 2014

कुल्लू जिला परिषद देश में फर्स्ट

epaper annithisweek.in

कुल्लू जिला परिषद देश में फर्स्ट

कुल्लू — जिला परिषद कुल्लू को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार विशेष एवं सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के रूप में राजीव गांधी भारत रत्न अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी सोमवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला पंचायत अधिकारी गिरिश शर्मा ने दी। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद कुल्लू को पंचायत सशक्तिकरण जवाबदेह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लगातार दो बार पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद कुल्लू हिमाचल प्रदेश में एकमात्र जिला परिषद है, जिसको पंचायती राज के कार्यक्रमों को निष्ठापूर्वक पारदर्शी तथा जवाबदेही तरीके से लागू करने पर भारत सरकार की पंचायती मंत्रालय के पंचायत सशक्तिकरण जवाबदेह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला परिषद कुल्लू को 50 लाख रुपए की राशि प्रथम व विशेष पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई है। इस पुरस्कार के मूल्यांकन के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी गठित की जाती है और इस कमेटी द्वारा जिला परिषद की गतिविधियों के रिकार्ड का भी अवलोकन किया जाता है। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा भी जिला परिषद की गतिविधियों व रिकार्ड का अवलोकन किया जाता है। जिला परिषद कुल्लू में जिला में पर्यावरण संरक्षण, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, सामाजिक न्याय के प्रति लोगों को जागरूक करवाना तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान अन्य जन समुदायों की समस्याओं से संबंधित विभागों के ध्यान में लाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की सुविधाओं से जोड़ा। जब इस पुरस्कार के विषय में जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू हरिचंद शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कुल्लू जिला की जनता के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की जनता, जिला परिषद की उपाध्यक्ष, समस्त जिला परिषद के सदस्य, सचिव जिला परिषद एवं समस्त कर्मचारी जिला परिषद कुल्लू, पंचायती राज के समस्त पदाधिकारियों एवं अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों को तीसरी बार पंचायती राज सशक्तिकरण एवं जवाबदेह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कार मिलने पर इसका श्रेय सभी के अथक प्रयासों को दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment