Sunday, 4 May 2014

हिमोत्कर्ष बेसहारों को बांटेगी फ्री राशन

epaper annithisweek.in

हिमोत्कर्ष बेसहारों को बांटेगी फ्री राशन

ऊना — हिमोत्कर्ष ने पिछले 12 महीनों में 21 मेहनतकश, बेसहारा विधवाओं को फ्री राशन तथा घरेलू इस्तेमाल की 2.11 लाख रुपए की वस्तुएं बांटीं। अब जून 2014 से आगे संस्था नए साल में जिला में ऐसी 40 अन्य विधवाओं को हर माह फ्री राशन तथा अन्य सहायता देना शुरू करेगी। यह बात स्थानीय बचत भवन में हिमोत्कर्ष द्वारा निवर्तमान 21 विधवा लाभार्थियों को एक विदाई समारोह में प्रत्येक महिला को एक शाल, पुष्प माला तथा 500 रुपए का फ्री राशन के साथ सम्मानित करते हुए सेवा प्रोजेक्ट के प्रभारी प्रादेशिक महासचिव पूर्ण लाल शर्मा ने कही। हिमोत्कर्ष के प्रादेशिक अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने सेवा प्रकल्प के लिए ऊना जिला के सब प्रबुद्ध तथा उदार चित्त दानवीरों के प्रति संस्था की कृतज्ञता व्यक्त की। अगले एक साल के दौरान इन विधवाओं के एक-एक बच्चे को हर माह 100 रुपए का शिक्षा वजीफा दिया जाएगा।  प्रत्येक विधवा को 12 माह दौरान कराए गए बचत खाते से 630 रुपए के साथ एक-एक सौ रुपए हिमोत्कर्ष से दिए जाएंगे। समाज धर्म पत्रिका के संपादक बीएन कश्यप ने इस अवसर पर हिमोत्कर्ष के कार्य गिनवाए। समारोह में परम संत बाबा बाल जी महाराज, दैनिक ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी से प्राप्त संदेश भी पढ़कर सुनाए गए। प्रकल्प में योगदान देते आ रहे नियमित दानियों के अतिरिक्त रॉकफोड पब्लिक स्कूल के एमडी विनोद आनंद तथा एकता अत्री, बीके शर्मा, सत्य मित्र बख्शी, सतपाल कालिया, दीपशिखा कौशल, सुमन पुरी, रंजु संधू, सुनीता, रेणु, मनकोटिया तथा कर्णपाल सिंह, हरजीत सिंह, सत्तपाल कालिया, प्रेम सिंह राजपूत, सरदार रशपाल सिंह, डा. रविंद्र सूद, प्राचार्य बीके शर्मा, प्राचार्य एकता अत्री, चंद्रशेखर शर्मा, एनआर भाटिया, नरेंद्र सिंह राणा, केपी सूद, निशांत चौधरी, अशोक शर्मा, अशोक साहनी, डा. सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, अंकिता, रोटेरियन महेंद्र वर्मा, जयगोपाल शर्मा, सुरेंद्र कपिला आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment