Thursday, 22 May 2014

लगन और अभ्यास जरूरी फोटोग्राफी में कैरियर संबंधी विस्तृत जानकारी

epaperannithisweek.in

लगन और अभ्यास जरूरी

फोटोग्राफी में कैरियर संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने पीआर बाली से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश…
cereerफोटोग्राफी का आज के कम्प्यूटर युग में क्या महत्त्व है?
कम्प्यूटर के प्रचलन के साथ फोटोग्राफी का प्रयोग बढ़ा है। कैमरों के अलावा अब मोबाइल पर भी फोटोग्राफी होती है, जो कम खर्चीली है। पहले तो गिने चुने मौकों पर ही फोटो खींचे जाते थे, पर अब हर अवसर पर फोटोग्राफी का चलन बढ़ा है।
आरंभिक शैक्षणिक योग्यता क्या होती है?
फोटोग्राफी को कैरियर के तौर पर अपनाने के लिए कम से कम दस जमा होनी जरूरी है।फोटोग्राफी में डिप्लोमा या कोर्स के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।
इस क्षेत्र में रोजगार के विकल्प क्या हैं?
फैशन इंडस्ट्रीज, कारपोरेट और इंडस्ट्रियल सेक्टर के विकसित होने से इस फील्ड में संभावनाएं बढ़ गई हैं। फैशन इंडस्ट्री के फलने-फूलने के साथ ही फैशन फोटोग्राफी में ग्लैमर जुड़ चुका है। आज हर कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ कैलेंडर, मैगजीन, विज्ञापन ब्रोशर प्रकाशित करती है। इनमें आकर्षक और स्टाइलिश फोटो की खास भूमिका होती है। इन सबके लिए फैशन फोटोग्राफर की बहुत जरूरत है। तकनीकी
रूप से सक्षम होने पर इस क्षेत्र में भविष्य बहुत उज्जवल है।
आरंभिक आय कितनी होती है?
शुरू में किसी के सहायक के तौर पर 6 से 7 हजार तक महीना मिलता है। आय आपकी असाइन्मेंट पर निर्भर है। स्थापित फोटोग्राफर 30 से 40 हजार रुपए महीना भी कमाता है।
फोटोग्राफी की ब्रांचें कौन-कौन सी हैं?
फोटोग्राफी की मुख्य ब्रांचें  प्रोडक्ट एंड स्टिल फोटोग्राफी, प्रेस फोटोग्राफी, एडवेंचर   फोटोग्राफी, नेचर एंड वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, इवेंट फोटोग्राफी और ट्रैवल फोटोग्राफी आदि हैं।
फोटोग्राफी के कैरियर में चुनौतियां क्या  हैं?
फोटोग्राफी एक टफ टास्क है। इसके लिए बहुत ज्यादा प्रशिक्षण की जरूरत है। लगन और अभ्यास से ही इस फील्ड में सफलता पाई जा सकती है। कैमरे के साथ-साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी अहम है।

No comments:

Post a Comment