Sunday, 4 May 2014

लक्ष्मी नारायण के आगमन पर जिला स्तरीय सैंज मेले का आगाज

epaper annithisweek.in

लक्ष्मी नारायण के आगमन पर मेले का आगाज

 सैंज — चार दिवसीय जिला स्तरीय सैंज मेला रविवार को घाटी के अराध्य देव श्रीलक्ष्मी नारायण के मेला मैदान में प्रवेश के साथ ही शुरू हो गया। लक्ष्मी नारायण रैला गांव में स्थित अपने देवालय से करीब चार किलोमीटर रथयात्रा के उपरांत यहां पधारे। देवता ने सैकड़ों हारियानों के साथ अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर ढोल नगाड़ों की थाप के साथ मेला मैदान में प्रवेश किया। इसके बाद देव रीति के अनुसार मेले का आगाज हुआ। देवता के चेले (गुर) ने खेल में आकर लोगों को मेले की बधाई दी तथा मेले के सफल संचालन का आशीर्वाद प्रदान किया। उपमंडलधिकारी बंजार वीरेंद्र शर्मा ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया।   व्यस्त जीवन में मेलों के कारण ही लोगों को मित्रों व सगे संबंधियों से मेल मिलाप का मौका मिलता है। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान यान सिंह नेगी देवता लक्ष्मी नारायण के कारदार जगरनाथ स्थानीय पंचायत के प्रधान प्रीतम सिंह कुल्लू पंचायत समिति के उपाध्यक्ष गोबिंद सिंह पवन ठाकुर, अमर ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment