Thursday, 22 May 2014

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी

epaper annithisweek.in

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी

cereerराजकीय वल्लभ महाविद्यालय, मंडी  कालेज के इतिहास की बात की जाए तो यह प्रदेश का सबसे पहला कालेज है। यह कालेज अक्तूबर 1948 से शुरू हुआ। वर्तमान में महविद्यालय में प्रो एमएस जम्वाल प्राचार्य रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मंडी महाविद्यालय में इन दिनों 150 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें 85 प्राध्यापक और 50 के करीब गैर शिक्षक कर्मचारी शामिल हैं। मंडी कालेज शहर के पड्डल मोहल्ले में अंतरराज्यीय बस अड्डा के समीप ही एनएच- 21 पर स्थापित है। यहां पर हर वर्ष पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।  मंडी महाविद्यालय में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के साथ साथ बीबीए, बीसीए, बीएड और अन्य सेल्फ फाइनांशियल कोर्स करवाए जा रहे हैं। महाविद्यालय में एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी, एमए पोलिटीकल साइंस, एमए अर्थशास्त्र, एमकॉम और एमएससी मैथ की कक्षाएं चल रही हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में पीजीडीसीए की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। आईआईटी मंडी भी पिछले चार साल से इसी कालेज कैंपस में ही चल रही है। वहीं कालेज ने दो होस्टल भी आईआईटी को प्रदान किए हैं। जिसमें दो सौ छात्र- छात्राओं की रहने की सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय के पास करीब एक सौ कमरे हैं। प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर अलग से है। पुस्तकालय में 38 हजार से अधिक किताबें उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में हाइटेक सभागार है। जिसमें ऑडियो सिस्टम फिक्स है। महाविद्यालय में  फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, ज्यूलॉजी की अलग- अलग लैब्स हैं। वहीं कम्प्यूटर की तीन लैब्स हैं, जिनमें दो सौ के करीब कम्प्यूटर लगे हैं। इंग्लिश स्किल को डिवेलप करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज लैब अलग से स्थापित की गई है, जो कि प्रदेश के सभी कालेज में सबसे पहली मंडी कालेज में स्थापित की गई। महाविद्यालय में संगीत विषय में  संगीत वाद्य और संगीत गायन के  अलग- अलग कक्ष हैं। महाविद्यालय परिसर में डाकघर शाखा बैंक शाखा भी खोली गई है। कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है। महाविद्यालय में खेल-कूद को लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। महाविद्यालय में जिम्नेजियम भी खोला गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में खेल मैदान की भी सुविधा है। वहीं कालेज परिसर में रेस्लिंग रिंग भी स्थापित किया गया है। महाविद्यालय परिसर में 1988 से इग्नू का सेंटर चला हुआ है, जहां हर वर्ष साढ़े पांच सौ के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए फार्मासिस्ट कार्यरत है। महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग और एयर विंग है, जो ब्वायज अैर गर्ल्ज दोनो में है। एनएसएस की तीन यूनिट हैं। जिसमें तीन सौ स्वयंसेवी शामिल होते हैं। महाविद्यालय की एजुकेशन सोसायटी बनी है, जिसके एजुकेशन मॉडल को पूरे प्रदेश में कालेजों में लागू किया गया है।
उपलब्धियां
राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी कालेज में पढ़े वैज्ञानिक, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कारगिल हीरो ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर, मंडी जिला के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ पंडित सुखराम, ठाकुर कर्म सिंह, ठाकुर गुलाब सिंह, अनिल शर्मा, जयराम ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी, रूप सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी जैसे नेतओं ने मंडी कालेज में ही शिक्षा ग्रहण की है।
क्या कहते हैं प्राचार्य
प्रो. एमएस जम्वाल का कहना है कि महाविद्यालय सर्व सुविधाओं से परिपूर्ण हे। इस संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो और उन्हें बेहतरीन शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

No comments:

Post a Comment