शिव के रंग में रंगा आनी
कलशयात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ और शिव महापुराण का आगाज
आनी (कुल्लू)। आनी के आराध्य शमशरी महादेव मंदिर में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है।
रविवार को जलयात्रा के साथ यज्ञ का का आगाज हो गया है। इस दौरान देवता शमशरी महादेव की भव्य शोभायात्रा शमशर मंदिर से आनी बाजार तक निकाली गई। शोभा यात्रा में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में शिवभक्तों ने देवता के जमकर जयकारे लगाए, तो वहीं कई भक्त भगवान के भजनों को गाते-गाते आगे बढे़।
शोभायात्रा में जहां सुहागिन महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में थी, वहीं, देवता के तमाम प्रकार के वाद्य यंत्र शोभा में चार चांद लगा रहे थे। रविवार को जलयात्रा का विधिवत समापन हुआ और उसके बाद देवता के साथ आए देवलुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व डीएसपी आनी सुनील नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मंदिर कमेटी के सचिव मस्तराम ठाकुर ने बताया कि 11 दिवसीय महायज्ञ में सोमवार से वृंदावन के प्रसिद्ध आचार्य पंडित मनीष शंकर कथा प्रवचन करेंगे। वहीं, हर दिन भंडारे का आयोजन होगा।
इस अवसर पर देवता के कारदार संतोष ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान आत्मा राम, कमेटी अध्यक्ष कर्मचंद सहित देवता के 13 सियाने सहित देवता के हजारों भक्तों ने भाग लिया।
आनी बाजार में निकाली भव्य शोभायात्रा
शिव के भजनों और जयकारों से गूंजा परिवेश
No comments:
Post a Comment