224 स्कूल हुए अपग्रेड
शिमला— हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 224 स्कूलों को अपग्रेड किया है। इन स्कूलों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत 115 माध्यमिक पाठशालाओं को अपग्रेड कर उच्च पाठशाला बनाया गया है। 109 उच्च स्कूलों को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाया गया है। सिरमौर जिला के राजकीय माध्यमिक स्कूल नेहर स्वार को राजकीय उच्च स्कूल बनाया गया है। जीएमएसएस खूड़, टाली छंद्राउना, सैंज, कांडो कांसर को जीएमएसएस से जीएचएस अपग्रेड किया है। देवा मानल, भाटगढ़, छछेटी को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया है। जीएमएस कोटला पंजाहल, गोजर, थोड़निवाल, जामली, कलाठा, क्यारी, मलगांव, गागल, जंगला भूड व थुनाग बसोतरी को जीएमएस से जीएचएस स्कूल का दर्जा दिया गया है। मानपुरा दयोड़ा, धरोटी, कोटा पाब, शरली, कांगर धरयार, पलहोड़ी, दाहन, रोनाहट, पबियाणा को जीएचएस से जीएसएस बनाया है। डिबर, शावगा, देवल टिक्करी, चामेंजी को जीएमएस से जीएचएस बनाए हैं। मढ़ीघाट, मड़ीघाट, दारो देवरिया, मैहंदो बाग स्कूल को जीएचएस से जीएसएस बनाया है। ऊना जिला के तहत पड़ने वाले जीएमएस पंडोगा अपर को जीएचएस का दर्जा दिया गया है। बीट, छितरान को जीएमएस से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया गया है। सोलन जिला के तहत जीएमएस हरिपुर संडोली को जीएचएस बनाया है। कनाह, रोउड़ी, गालानाग, दंघील, घनोल को जीएमएस से जीएचएस, डोल का जुब्बड़, बसंपपुर, हरिपुर, सुबाथू, घींटी, डगशाई स्कूल को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया है। शिमला जिला के जीएमएस ताउ को जीएचएस, रीनजाट, संनारसा, शाहधार, बाराल, लैलन, अंबोई, सायरी, पधेची, शिलादेश, खंगतेरी, बानी, कारिरि, छीबड़ी, तिसाहन, कोठी, जुब्बल व जुराना को जीएमएस से जीएचएस बनाया है। छानावाग, कांडल, काडिवान, डार्ककली, काबोली, टिलार, शमठा, टांगनू, जिसकुन, झागटन, गालानी, कोटीघाट, बाघल को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया है। खाकरिआना, सेरला खाबो को जीएमएस से जीएचएस, मांडरो, कुम्मी, भंगरोटी को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया है। जीएमएस तावान को जीएचएस स्कूल बनाया है। काहनू, बिहली सानपुत, पोरला को जीएमएस से जीएचएस, काशाउहल, पोखी व अलसिंडी को जीएचएस से जीएसएस बनाया गया है। मंडी जिला के घमबहार, संगलवाड़ा, खिनी, सिउन, टापर, बाखली, धमरिहड, गाहंग, भडयार, ढारांडा, खेरी, गोलवान, शांनिडाल, शोढाढर, किंदर, बीना, बानाउल, छाउरी, राखेरा, गालू छनुटा को जीएमएस से जीएचएस बनाया गया है। बागी, गेहरा, नाशोल, भाटकिंदर, जाराल, हतौन, कापाही, भागरा गालू, खुदार, दोहंग, झटिंगरी, बाखली, जाहल को जीएचएस से जीएसएस बनाया है। लाहुल-स्पीति के छिरमठ को जीएमएस से जीएचएस, घोषाल को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया है। कुल्लू जिला में जटेहर, भुलंग, टील, श्रीकोट, खलयाणी, रूमसो स्कूलों को जीएमएस से जीएचएस, दीम, नमहोग, शिल्ली जांजा, कहोरी, ओलवा, रंदाल, हिरब, शिवनाथ, दलोह, पुखरू, भुगनारा व योल को जीएचएएस से जीएसएस बनाया गया है। जीएचएस खलोगी व धाटी गुमर, रक्ख को जीएसएस बनाया है, जबकि छलवारा को जीएमएस से जीएचएस बनाया है। कांगड़ा जिला के सगूर, ख्यांपट्ट, जंडपुर, माजरा, उस्तेहड़, रजोट, नानाखास, रंजाली, सरसावा, दियोग्रां, कलेड़, मैरा, खनौरां, पंथल, त्रिपाल, कोहलारी, बलाहरा, टिप, भरवाना, कंडकंडियां, घराना, रक्कड़, उत्तरापुर, जियोल स्कूल को जीएमएस से जीएसएस बनाया है, वहीं सिद्धपुर सरकारी, थानाबडग्रां, पपरोला, समीरपुर, मंगवाल, कंदरोड़ी, घेटा, घोरण, सलेहड़ा, खीरियां, कोट-पलाहरी, बनोली, दागला, मंड-मियानी, सकोत, लुठियाल, कस्बा नरवाणा, डोला खैरयां, लोअर लंबागांव, बडयाली, जदरांगल, बेहभोंटा, गरली व अंद्रेटा, गोलवां, सयालकर, जौंटा, परागपुर, देहरा, डूहक व सल्याणा को जीएचएस से जीएसएस बनाया गया है। हमीरपुर जिला में बूनी, मजयार, बानल, मझोग-सुलतानी, छौकी जीएमएस से जीएचएस बनाया है। रंगार, लोहारली, भलेठ, कठयाणा, समताणा को जीएचएस से जीएसएसएस बनाया गया है। चंबा जिला में रखेड़, भ्रांगर, ग्रोहन, बांदला, सथली, बंजवार, अनेहर, व कलोटा को जीएचएस बनाया गया है। वहीं खरिउणी, नगाली, भुनंड, लिग्गा, औरा, चुहान, मांगली व भरमौर को जीएचएस से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाया गया है। सौर, फिंदरू, व करयास को मिडल स्कूल को हाई स्कूल बनाया है। बिलासपुर जिला में हंबोट, मलोखर, टकरेड़ा, भोली, खराती, चोखणा, सेवला, डोखारू व टिपरा को राजकीय हाई स्कूल का दर्जा मिला है। वहीं कोठी, नहयार, नैहला, बडगांव, मकरी व जाबलू को जीएसएस बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment