Wednesday, 26 February 2014

कंडूगाड़-फड़ोगी सड़क को तीन लाख

कंडूगाड़-फड़ोगी सड़क को तीन लाख

आनी —विधायक खूबराम आनंद ने खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंडूगाड़ को पदोन्नत मिडल सकूल करने पर क्षेत्र की जनता द्वारा समारोह में भाग लिया। पंचायत खणी के सरकार अभिनंदन समारोह के संचालक बेलीराम शर्मा ने बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा प्रदेश के 228 और आनी क्षेत्र के पांच स्कूलों को अपग्रेड किया है, जिससे गांव की जनता को लाभ मिलेगा। मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंडूगाड़ में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक खूबराम आनंद शामिल हुए। विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का नया अध्याय लिख रही है, जिसमें कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूली छात्रों को बस यात्रा निःशुल्क की है। इसके अलावा पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा, जिसमें स्कूली बच्चों को पुस्तकें आदि सामग्री दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की स्कूलों को अपग्रेड किया है, जिसमें जिला कुल्लू में सात हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिया गया है। आनी विधानसभा क्षेत्र में पांच स्कूलों का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। इस तरह से प्रदेश सरकार हर गांव के छात्रों को घर द्वार पर ही पूरी शिक्षा देने में काम कर रही है। इस समारोह में विधायक ने कंडूगाड से वाया फड़ोगी सड़क निर्माण के लिए  तीन लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा टापरी से गागनी सड़क निर्माण करने बारे सर्वे करने के आदेश दिए। इस कार्यक्रम में एसडीएम आनी नीरज गुप्ता, संतोष ठाकुर, प्रधान संध्या देवी,भाग चंद सोनी, तेजराम सोनी, बेली राम,अनूप ठाकुर, एसडीओ आईपीएच बीएस ठाकुर, टेक चंद ठाकुर, ताबे राम, माठू राम,आनंद राम, आनी स्कूल के प्रधानाचार्य शिवराम ठाकुर,महेंद्र ठाकुर, सीमा आजाद आदि सदस्य शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment