Chavinder sharma Anni 9418131366
आनी के बैहना में मार डाला शावक
आनी — वन मंडल आनी के लुहरी बीट के अंतर्गत आनी से करीब 14 किलोमीटर दूर बैहना के समीप सड़क किनारे तेंदुए का मृत शरीर मिला है। इस मृत शावक का जबड़ा, नाखुन और मूंछों के बाल गायब हैं, जिससे क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार कर उनके अंगों को बेचने वाले तस्कर गिरोह के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि यह करीब चार-पांच दिनों से पड़ा है, जिसकी सूचना टेलीफोन द्वारा वन विभाग को भी दे दी गई थी, लेकिन अत्यंत व्यस्त इस सड़क मार्ग पर पड़े होने के बावजूद किसी ने कोई भी सुध नहीं ली। इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि लगभग इसी जगह इससे एक सप्ताह पूर्व भी तेंदुए का शावक मृत पड़ा था और उसके भी जबड़ा, नाखुन आदि गायब थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि शिकारियों ने तेंदुए के कीमती अंगों को निकालने की मंशा से इसका शिकार कर दिया होगा। वहीं वन विभाग ने ऐसी किसी भी पूर्व सूचना से इनकार कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और डीएफओ के आदेशों के बाद नित्थर वन रेंज के वन रेंज अधिकारी और फारेस्ट गार्ड को मौके पर भेज दिया गया है। वहीं इस बारे में वन मंडलाधिकारी आनी स्थित लुहरी आरके भल्ला ने बताया कि तेंदुए के इस शावक को मारकर लाया गया और वहां फेंका गया है। मामले की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी, जबकि मृत शावक का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा, वहीं दोषियों का भी पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment