savitri thakur kullu annithisweek
गाड़ागुशैणी में डिग्री कालेज की नींव
गाड़ागुशैणी — सांसद प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को कुल्लू जिला के बंजार और मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर गाड़ागुशैणी में राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर खराब मौसम एवं भारी बर्फ बारी के बावजूद उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस कालेज के खुलने से दो जिलों की दूरदराज पंचायतों के हजारों विद्यार्थियों को उनके घर के पास ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस कालेज के लिए लगभग 17.07 करोड़ रुपए का विस्तृत प्रारूप बनाया गया है, जिसके अंतर्गत आर्ट्स ब्लॉक, साइंस ब्लॉक तथा प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा। सांसद ने कहा कि बंजार व सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों से जोड़ा जा रहा है। जिभी-गाड़ागुशैणी सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए नौ करोड़ रुपए, बाहू-बछूट सड़क को 1.62 करोड़, जिभी-सराज सड़क 2.55 करोड़ और खाबल-डिमरचाड़ी सड़क के लिए भी 3.41 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बंजार विस क्षेत्र में बेहतर पेयजल व सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। थाना-दोघरी पेयजल योजना के लिए दो करोड़, टील-बछूट उठाऊ सिंचाई योजना 81 लाख और जिभी-बलागाड़ पेयजल योजना के लिए एक करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रतिभा सिंह ने गांव चाहड़ी के सामुदायिक भवन के लिए अपनी सांसद निधि से दो लाख रुपए देने की भी घोषणा की तथा गाड़ागुशैणी से मंडी के लिए बस सेवा आरंभ करवाने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले विधायक कर्ण सिंह ने सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर बीडीसी उपाध्यक्ष किशन ठाकुर और सराज जोन कांग्रेस अध्यक्ष टीसी महंत ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कुल्लू के उपायुक्त राकेश कंवर, पीसीसी सदस्य राम सिंह मियां, सराज ब्लॉक कांग्रेस के संयोजक तेज सिंह, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एसई ललित भूषण, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, अन्य विभागों के अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment