Wednesday, 26 February 2014

शिव महिमा से गूंजा आनी

शिव महिमा से गूंजा आनी

आनी —जहां एक ओर पुरातन संस्कृति और रीति-रिवाज लुप्त होते जा रहे हैं, वहीं आनी कस्बे के युवाओं ने इस वर्ष से आनी कस्बे की गलियों में शिव-महिमा का गुणगान शुरू कर दिया है। आनी कस्बे के युवराज ठाकुर, लीला चंद शर्मा, गुलाब ठाकुर,किशोरी लाल, किशन ठाकुर, टीआर सेनी,अश्वनी ठाकुर, संजू, दीपू, कपिल डोगरा सहित दर्जन भर युवा बीते एक सप्ताह से प्राचीन परंपरा के अनुसार शिव महिमा का गुणगान ढोलकी की तान पर, जिसे स्थानीय बोली में ‘जती’ कहा जाता है, कर रहे हैं। जती में शिव-पार्वती विवाह सहित कई अन्य घटनाओं और कहानियों का वर्णन किया जाता है। गौरतलब है कि यह परंपरा प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित थी, लेकिन वर्तमान समय में आधुनिकता के इस दौर में यह परंपरा लुप्त प्रायः हो चली थी, जबकि आनी कस्बे में तो शायद कई दशकों पूर्व ही खत्म हो चुकी थी, मगर इस बार युवा कस्बे में अपने नजदीकी दोस्तों, रिश्ते-नातेदारों के यहां इस कथा को गलियों में गाते-बजाते जा रहे हैं। जहां एक ओर पुरातन संस्कृति और रीति-रिवाज लुप्त होते जा रहे हैं, वहीं आनी कस्बे के युवाओं ने इस वर्ष से आनी कस्बे की गलियों में शिव-महिमा का गुणगान शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment