जटैहड़ स्कूल में नौनिहालों ने भरे रंग
आनी —कोहिला के अंतर्गत राजकीय मिडल स्कूल जटैहड़ को पदोन्नत करके हाई स्कूल कर दिया गया है। ग्राम पंचायत कोहिला एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। विधायक खूबराम आनंद ने रिबन काटकर स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया। स्कूल प्रांगण जटैहड़ में जनता एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भौगोलिक स्थिति के कारण पंचायत की जनता की मांग पर सरकार ने कोहिलस के जटैहड़ स्कूल का दर्जा बढ़ा दिया है, ताकि गांव के बच्चों को दूर शिक्षा ग्रहण करने न जाना पड़े। हिमाचल प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। इस कार्यक्रम में एसडीएम नीरज गुप्ता, एसडीओ बीएस ठाकुर, प्रधान कोहिला दुनी चंद ठाकुर, सचिव प्रेम ठाकुर, संतोष ठाकुर, एसएमसी प्रधान रोशन सागर,धर्मेंद्रदत्त शर्मा, उर्मिला देवी, भाग चंद सोनी, तेजराम सोनी, नरेश जोशी, माठू राम, अनूप राम, विवेक चंद आदि सदस्य उपस्थित थे। इस स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सबका मन मोहा। बेस्ट स्टूडेंट एवं संगीत प्रचार प्रसार के लिए जटैहड़ स्कूल के छात्र अर्जुन व छात्रा स्वीटी को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment